scriptनहीं बढ़ेगा आपके घर का बिजली बिल, पर उद्योगों पर लगाया करंट | Electricity bill of your house will not increase | Patrika News
जयपुर

नहीं बढ़ेगा आपके घर का बिजली बिल, पर उद्योगों पर लगाया करंट

राज्य विद्युत विनियामक आयोग ने जारी किया टैरिफ ऑर्डर

जयपुरSep 08, 2022 / 11:38 pm

Bhavnesh Gupta

नहीं बढ़ेगा आपके घर का बिजली बिल, पर उद्योगों पर लगाया करंट

नहीं बढ़ेगा आपके घर का बिजली बिल, पर उद्योगों पर लगाया करंट

जयपुर। प्रदेश में फिलहाल बिजली दर तो नहीं बढ़ेगी, लेकिन बड़े उद्योगों को रात में बिजली खपत पर मिल रही छूट आधी कर दी गई है। टाइम ऑफ डे (टीओडी) फॉर्मूला के तहत रात 12 से सुबह 6 बजे तक औद्योगिक इकाइयां संचालित होने पर अभी विद्युत शुल्क में 15 प्रतिशत की छूट दी जा रही थी। इसे घटाकर 7.5 प्रतिशत कर दी गई है। राजस्थान राज्य विद्युत विनियामक आयोग ने टैरिफ ऑर्डर जारी कर दिया। इसमें उद्योगों पर ज्यादा फोकस किया गया है। पर्यटन इकाई की टैरिफ श्रेणी बदलकर औद्योगिक करने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगा दी गई। हालांकि, इन्हें टीओडी में दी गई छूट से बाहर रखा गया है।
डिस्कॉम्स का तर्क – एक मेगावाट विद्युत लोड भी शिफ्ट नहीं, इसलिए बदलाव
मकसद- रात को बिजली सरप्लस रहती है और सुबह महंगी बिजली खरीद पड़ती है। इसके लिए टीओडी फॉर्मूला लाया गया। मकसद था कि इससे बड़े औद्योगिक उपभोक्ता 15 प्रतिशत छूट के लिए रात को औद्योगिक इकाइ संचालित करने की तरफ बढ़ेंगे।
टूटी उम्मीद- जिन इकाईयों का पहले से ही रात में संचालन हो रहा था, वही इस छूट का लाभ लेती रहीं। बाकी औद्योगिक इकाइयां डायवर्ट नहीं हो पाई। एक मेगावाट भी विद्युत लोड शिफ्ट नहीं हुआ।
इनक्रिमेंटल छूट का आधार पर अब पिछला वर्ष होगा
मध्यम और वृहद उद्योगों को मिलने वाली इनक्रिमेंटल छूट का आधार वर्ष 2018-19 की बजाय अब पिछला वर्ष होगा। यानी, यदि चिन्हित औद्योगिक इकाइयों में पिछले वर्ष के मुकाबदले इस वर्ष ज्यादा बिजली खपत हुई है तो बढ़ी हुई खपत पर 50 और 85 पैसे यूनिट की छूट मिलेगी। मध्यम उद्योगों में 50 और वृहद उद्योगों में 85 पैसे प्रति यूनिट है।
ओपन एक्सेस से बिजली लेने पर बढ़ाया क्रॉस सब्सिडी सरचार्ज
ओपन एक्सेस (एक्सचेंज या डिस्कॉम के अलावा अन्य कंपनियों से बिजली लेना) से जुड़े ज्यादातर उपभोक्ताओं को अब ज्यादा क्रॉस सब्सिडी सरचार्ज देना होगा। इसमें 3 से 9 पैसे प्रति यूनिट तक बढ़ोतरी की गई है। जबकि, वृहद उद्योग श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए सरचार्ज कुछ कम किया है। 1
1. श्रेणी- वृहद उद्योग
वोल्टेज लेवल—अभी सरचार्ज—-स्वीकृत सरचार्ज
132 केवी व ज्यादा- 1.86- 1.75
33 केवी- 1.88- 1.77
11 केवी- 1.94- 1.82
2. श्रेणी- मिश्रित
वोल्टेज लेवल—अभी सरचार्ज—-स्वीकृत सरचार्ज
132 केवी व ज्यादा- 1.84- 1.87
33 केवी- 1.86- 1.89
11 केवी- 1.92- 1.95

3. श्रेणी- कॉमर्शियल
वोल्टेज लेवल—अभी सरचार्ज—-स्वीकृत सरचार्ज
132 केवी व ज्यादा- 2.13- 2.22
33 केवी- 2.15- 2.24
11 केवी- 2.22- 2.31

Hindi News / Jaipur / नहीं बढ़ेगा आपके घर का बिजली बिल, पर उद्योगों पर लगाया करंट

ट्रेंडिंग वीडियो