scriptचुनाव ड्यूटी पर अब ज्यादा पैसा मिलेग | election duty | Patrika News
जयपुर

चुनाव ड्यूटी पर अब ज्यादा पैसा मिलेग

माइक्रो ऑब्जर्वर को अब तीन हजार रुपए तक मिलेंगे

जयपुरApr 09, 2024 / 10:22 am

Shailendra Agarwal

Election

Election

जयपुर। मतदान और मतगणना में लगाए जाने वाले सहायक कर्मचारी और एनसीसी कैडेट से लेकर माइक्रो ऑब्जर्वर तक को अब चुनाव ड्यूटी पर मानदेय अधिक मिलेगा। माइक्रो ऑब्जर्वर को अब 3000 रुपए तक मानदेय मिलेगा
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के अनुसार मतदान के दिन बूथ पर नियुक्त माइक्रो ऑब्जर्वर को अब पहले दो दिवस के लिए एक हजार रुपए तथा दो दिन से अधिक ड्यूटी पर 500 रुपए प्रतिदिन (अधिकत्तम 3000 रुपए) मानदेय दिया जाएगा। पूर्व में माइक्रो ऑब्जर्वर को एकमुश्त एक हजार रुपए मानदेय दिया जाता था। होम वोटिंग के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर की चुनाव ड्यूटी दो दिन से अधिक होती है, उन्हें इस बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा। इसी तरह मतदान व मतगणना के दिन ड्यूटी देने वाले सहायक कर्मचारी को 250 के बजाय 300 रुपए प्रतिदिन तथा होम गार्ड, फॉरेस्ट गार्ड, ग्राम रक्षक दल, एनसीसी सीनियर कैडेट, भूतपूर्व सैनिक को 350 के बजाय 400 रुपए मानदेय मिलेगा। वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के लिए लगने वालों को 250 के बजाय 400 रुपए मानदेय दिया जाएगा।

Hindi News / Jaipur / चुनाव ड्यूटी पर अब ज्यादा पैसा मिलेग

ट्रेंडिंग वीडियो