scriptराजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती: 2 घंटे का पेपर, 4 विषयों से आएंगे सवाल, परीक्षा तिथि भी फाइनल | Fourth class employee recruitment: Two hour paper, questions will come from four subjects, exam date also finalized | Patrika News
जयपुर

राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती: 2 घंटे का पेपर, 4 विषयों से आएंगे सवाल, परीक्षा तिथि भी फाइनल

Rajasthan Peon Bharti: राजस्थान में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की भर्ती के लिए पहली बार दसवीं पास अनिवार्य किया गया है। सरकार की ओर से अगले साल 48 हजार 593 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियोंं की भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी।

जयपुरNov 07, 2024 / 02:50 pm

rajesh dixit

Rajasthan Government Job Big Opportunity 23,820 Vacant Posts Sweeper will be Filled don't Miss it Apply Soon
Rajasthan Peon Bharti: राजस्थान में पहली बार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के लिए प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन होगा। इसके लिए अब तैयारियां पूरी तरह से तेज हो गई है। इधर मुख्यमंत्री ने भी इसकी हरी झंडी दे दी है। जल्द ही इसकी भर्ती प्रक्रिया भी शुरू होने वाली है।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती को लेकर पेपर का समय, पेपर में आने विषय व परीक्षा की तिथि फाइनल कर दी है। राजस्थान में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की भर्ती के लिए पहली बार दसवीं पास अनिवार्य किया गया है। सरकार की ओर से अगले साल 48 हजार 593 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियोंं की भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी।
यह भी पढ़ें

CET Answer Key: सीईटी स्नातक व सीनियर सैकण्डरी दोनों की “आंसर की” जारी होने की तारीख हुई फाइनल

हिंदी, अंग्रेजी, गणित व सामान्य ज्ञान के आएंगे सवाल
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जानकारी दी है कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की भर्ती परीक्षा 18 से 21 सितम्बर 2025 को प्लान है। डीओपी के नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा दो घंटे की होगी। इस भर्ती परीक्षा में 10 वीं स्तर के हिंदी, अंग्रेजी, गणित व सामान्य ज्ञान के सवाल पूछे जाएंगे।
यह भी पढ़ें

student allowance: पढ़ाई के लिए किराए पर रहने वाले छात्रों को राज्य सरकार हर माह देगी 2000 रुपए, आवेदन 30 नवंबर तक

Hindi News / Jaipur / राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती: 2 घंटे का पेपर, 4 विषयों से आएंगे सवाल, परीक्षा तिथि भी फाइनल

ट्रेंडिंग वीडियो