scriptCET Answer Key: सीईटी स्नातक व सीनियर सैकण्डरी दोनों की “आंसर की” जारी होने की तारीख हुई फाइनल | The date of releasing the answer key for both CET Graduate and Senior Secondary has been finalized | Patrika News
जयपुर

CET Answer Key: सीईटी स्नातक व सीनियर सैकण्डरी दोनों की “आंसर की” जारी होने की तारीख हुई फाइनल

CET Answer Key Date: सीईटी सीनियर सैकण्डरी स्तर की परीक्षा पिछले माह 22 से 24 अक्टूबर तक आयोजित की गई थी। वहीं सीईटी स्नातक स्तर की परीक्षा 27 व 28 सितम्बर को हुई थी।

जयपुरNov 07, 2024 / 11:56 am

rajesh dixit

NEET UG Answer Key
जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित की गई समान पात्रता परीक्षा स्नातक स्तर व सीनियर सैकण्डरी की आंसर की (Answer Key) जारी करने की तारीख अब फाइनल हो गई है।
बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर बताया कि सीईटी ग्रेजुएशन परीक्षा की “आंसर की” (Answer Key) इसी माह 20 नवम्बर को जारी कर दी जाएगी। वहीं सीईटी सीनियर सैकण्डरी परीक्षा की “आंसर की” (Answer Key) 5 दिसम्बर से पहले निकालने का प्लान है।
यह भी पढ़ें

student allowance: पढ़ाई के लिए किराए पर रहने वाले छात्रों को राज्य सरकार हर माह देगी 2000 रुपए, आवेदन 30 नवंबर तक


आपको बता दें कि समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) का आयोजन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से किया गया है। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद ही सरकारी नौकरी के लिए आयोजित की जाने वाली कई प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठ सकते हैं।
सीईटी सीनियर सैकण्डरी स्तर की परीक्षा पिछले माह 22 से 24 अक्टूबर तक आयोजित की गई थी। वहीं सीईटी स्नातक स्तर की परीक्षा 27 व 28 सितम्बर को हुई थी। दोनों परीक्षाओं में लाखों परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी।

Hindi News / Jaipur / CET Answer Key: सीईटी स्नातक व सीनियर सैकण्डरी दोनों की “आंसर की” जारी होने की तारीख हुई फाइनल

ट्रेंडिंग वीडियो