scriptWeather Update : राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर, तीन संभागों में बारिश का अलर्ट | Effect of western disturbance: Cold in Rajasthan, rain alert in three divisions | Patrika News
जयपुर

Weather Update : राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर, तीन संभागों में बारिश का अलर्ट

Rain in Rajasthan: मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में प्रदेश के तीन प्रमुख संभागों—जयपुर, भरतपुर और बीकानेर—में हल्की बारिश और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है।

जयपुरJan 21, 2025 / 12:33 pm

rajesh dixit

जयपुर। प्रदेश में सर्दी का मिजाज लगातार बदल रहा है, और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में नई चुनौतियाँ सामने आ रही हैं। बीती रात दस से ज्यादा जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे ठंड ने अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। शेखावाटी अंचल ठिठुरन से जूझ रहा है, जबकि दिन में धूप लोगों को कुछ राहत दे रही है।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान: बारिश और कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में प्रदेश के तीन प्रमुख संभागों—जयपुर, भरतपुर और बीकानेर—में हल्की बारिश और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। यह पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता का नतीजा है, जो उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों में बारिश के साथ-साथ बादलवाही लेकर आया है। खासकर, रात के तापमान में गिरावट और दिन में बादलों की आवाजाही से मौसम ने करवट ली है।

तापमान में गिरावट: सर्दी ने बढ़ाई मुश्किलें

बीती रात शेखावाटी अंचल समेत 10 जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया, जिससे ठंड बढ़ गई। अजमेर, अलवर, जयपुर, पिलानी, और चूरू जैसे जिलों में पारा 7-14 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया, जबकि माउंटआबू में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक गिर गया।

किसान और आमजन के लिए चेतावनी

इस बदले हुए मौसम का असर किसानों पर भी पड़ सकता है, क्योंकि बारिश और ठंड से फसल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। वहीं, आमजन को भी ठंड और कोहरे से सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
यह भी पढ़ें

Weather Alert : इधर सावों का जोर, उधर फिर से बारिश का अलर्ट, जानें 21 व 22 जनवरी को कैसा होगा मौसम ?

अगले 48 घंटे: चुनौतीपूर्ण मौसम

अगले 48 घंटे प्रदेश के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं, क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ के चलते ठंड और बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और जरूरी एहतियात बरतने की अपील की है।
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता ने ठंड और बारिश का नया दौर शुरू कर दिया है। किसानों और आमजन को इस बदले मौसम के लिए तैयार रहना होगा, क्योंकि आने वाले दिन और भी मुश्किल हो सकते हैं।

Hindi News / Jaipur / Weather Update : राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर, तीन संभागों में बारिश का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो