पित्रे ने कहा कि आजकल किताबी ज्ञान पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है। सालभर तक पढ़ाई कर ली, 90-95 प्रतिशत अंक भी आ गए मगर परीक्षा के बाद सब भूल गए। शिक्षक, माता-पिता सभी इसी किताबी ज्ञान पर फोकस करते हैं। इस किताबी ज्ञान से ज्यादा महत्वपूर्ण है मूल्यपरक शिक्षा। साक्षरता या किताबी ज्ञान बढ़ रहा है, ऐसे में प्रेम-शांति भी बढ़नी चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। कारण, ये किताबी ज्ञान और मूल्यपरक शिक्षा दोनों अलग है।
दृष्टि बदलेगी तो दृष्टिकोण भी बदलेगा
पित्रे ने कहा कि बच्चों को मूल्यपरक शिक्षा देने के लिए उनके सामने आदर्श प्रस्तुत करने होंगे। आदर्श बने उनके शिक्षक और माता-पिता। शिक्षक और माता-पिता जैसा आचरण करेंगे, वैसा ही बच्चे करेंगे। बच्चों को सलाह नहीं दे बल्कि दैनिक गतिविधियों में शामिल करे। दृष्टि बदलेगी तो दृष्टिकोण भी बदलेगा। उन्होंने शिक्षकों के लिए कहा कि शिक्षकों में समर्पण, जुनून होना चाहिए। शिक्षकों के एजुकेशन सिस्टम को भी बदलना होगा। अभी समाज में शिक्षकों का आदर नहीं है। कुछ नहीं कर पाए, इसीलिए शिक्षक बने, यह नहीं होना चाहिए। शिक्षकों बनना चाहते हैं, देश का भविष्य सुधारना चाहते हैं, इसीलिए शिक्षक बनें। शिक्षकों का वेतन भी अच्छा होना चाहिए।
ऑनलाइन शिक्षा से शिक्षक-बच्चों के बीच हुई दूरी
पित्रे ने ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था पर कहा कि इससे जानकारी तो मिल सकती है मगर प्रेरणा नहीं। ऑनलाइन शिक्षा से शिक्षक-बच्चों के बीच दूरी बन गई है। शिक्षक व बच्चों के बीच एक अलग प्रकार का बॉन्ड होता है। बच्चे शिक्षकों से प्रेरणा लेते हैं। इसके लिए बच्चों व शिक्षकों का आमने-सामने होना जरुरी है। ऑनलाइन शिक्षा कभी भी ऑफलाइन शिक्षा की जगह नहीं ले सकती है।