खुले बाजार में आएगा 30 लाख मीट्रिक टन गेहूं… अब घटेंगे आटा, मैदा और सूजी के दाम
क्यों घट रहे विदेशों में खाद्य तेल के दाम
इंडोनेशिया जो पाम तेल का सबसे बड़ा निर्यातक देश है, उसने पिछले साल 28 अप्रेल को पाम तेल के निर्यात पर रोक लगा दी थी। इस बैन को तीन हफ्ते बाद उठा लिया गया था और तभी से ग्लोबल बाजार में पाम तेल के दाम कम हो रहे हैं।