काउंसिल के सदस्य हाईवे का औचक निरीक्षण करने निकलेंगे। इसके लिए दिल्ली से भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी भी जल्द जयपुर आएंगे। इसमें सड़कों की स्थिति, हाईवे पर सुरक्षा संसाधन व अन्य निर्धारित मानकों को देखा जाएगा। संभवतया अगले 4-5 दिन में यह प्रक्रिया शुरू होगी। रिपोर्ट सीधे मंत्रालय को भेजेंगे।
यह भी करने का दावा
-किस टोल रोड का अनुबंध पूरा हो गया या फिर होने वाला है, उसकी सूची सार्वजनिक की जाएगी।
-ऐसे टोल रोड जहां टोल टैक्स निर्माण लागत के अनुपात में बहुत ज्यादा हा गया है, वहां केवल मेंटीनेंस का काम हो रहा है। ऐसे हाईवे पर टोल टैक्स कम करने पर विशेषज्ञों से मंथन करेंगे।
-हाईवे पर बस, ट्रक चलाने वाले ड्राइवर की लगातार स्वास्थ्य जांच होगी।
-हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त लोगों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो, इसके लिए हाईवे के नजदीक अस्पतालों को भी जोड़ने पर काम।
-स्कूल पाठ्यक्रम में सड़क सुरक्षा को जोड़ने के लिए केन्द्रीय मंत्री से बातचीत होगी।