मूलत: फालना (पाली) की रहने वाली प्रिया ने पहले दुष्यंत को दोस्त बनाया। इसके बाद दोनों के बीच मीठी—मीठी बातें होने लगी और दोस्ती गहरी होती गई। मुलाकातों का सिलसिला भी शुरू हो गया। दोनों के बीच वो सब कुछ हो गया जो नहीं होना चाहिए था। किसी खतरे से अंजान दुष्यंत प्रिया के जाल में फंसता जा रहा था।
प्रिया जैसा चाहती थी सब कुछ वैसा ही हो रहा था। एक दिन युवती ने जाल बुन अपने दोस्तों के साथ मिलकर दुष्यंत का अश्लील एमएमएस बना लिया और रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी।
इसके बाद प्रिया ने कई बार दुष्यंत से पैसे लिए लेकिन उसकी भूख बढती ही जा रही थी। बुधवार को प्रिया सेठ ने दुष्यंत को मिलने बुलाया और फिर अपने प्रेमी और एक अन्य दोस्त के साथ मिलकर उसे अगवा कर लिया।
अपहरण के बाद युवती ने दुष्यंत के फोन से उसके परिजनों को कॉल किया। युवती ने परिजनों की की दुष्यंत से बात करवाई। दुष्यंत ने परिजनों को आपबीती बताई और आरोपियों की ओर से बताए गए खाते में रुपए डालने को कहा।
इस पर परिजनों ने युवती के खाते में 3 तीन लाख रुपए डाल दिए। इसके बाद युवती अपने साथियों के साथ नेहरू गार्डन स्थित एटीएम पहुंची और चेहरे पर नकाब बांधकर एटीएम से बीस हजार रुपए निकाल लिए।
लेकिन पैसे लेने के बावजूद पकड़े जाने के डर से उन्होंने दुष्यंत की निर्ममता से हत्या कर शव ट्रॉली बैग में डालकर सुनसान स्थान पर फेंक दिया। इससे पहले भी प्रिया कई मामलों में अरेस्ट हो चुकी है। वैशाली नगर थाना पुलिस ने कुछ माह पहले एक युवक से रकम ऐंठने के मामले में प्रिया सेठ को अरेस्ट किया था। प्रिया पर आरोप है कि वह एस्कोर्ट सर्विस के जरिए अपना धंधा चलाती है।
प्रिया सेठ सबसे पहले उस समय चर्चा में आई थी, जब उसने एक एटीएम मशीन को तोड़कर लूट के इरादे से दो लड़कों के साथ मानसरोवर इलाके में वारदात की थी। उसके बाद पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया था।
जेल से बाहर आते ही उसने ऑनलाइन एस्कॉर्ट सर्विस शुरू कर दी। इसमें आने वाले ग्राहकों को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। पुलिस के अनुसार वह ऑनलाइन चैटिंग के जरिए ग्राहक फंसाती है। एस्कॉर्ट सर्विस के जरिए सैकड़ों लोगों से ठगी कर चुकी है। प्रिया के पिता सरकारी कॉलेज में प्रोफेसर है। उनका कहना था कि जब से उसने गलत लोगों की दुनिया चुनी है, मेरे लिए वह मर चुकी है।