प्रतिदिन एक हजार एमएलडी जलापूर्ति
बीसलपुर से टोंक-उनियारा पेयजल परियोजना के तहत 56 एमएलडी पानी प्रतिदिन दिया जाता है। अजमेर पेयजल परियोजना में 330 एमएलडी तथा जयपुर व दूदू- चाकसू पेयजल परियोजना में 614 एमएलडी पानी की आपूर्ति प्रतिदिन की जाती है। ऐसे में एक हजार एमएलडी पानी प्रति दिन जलापूर्ति के लिए दिया जा रहा है। यह अगले साल तक पर्याप्त होगा
राजस्थान में ओस की बूंदें बनीं बर्फ, नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से होगा ऐसा, जानें IMD की लेटेस्ट अपडेट
बांध की वर्तमान स्थिति
बांध के जलग्रहण क्षेत्र में कम बरसात के कारण 10.225 टीएमसी पानी आया। 4 अक्टूबर 2023 को बांध का गेज 313.76 मीटर था, जो पूर्ण भराव क्षमता का 68 प्रतिशत था। मंगलवार को बांध का गेज 312.73 आरएल मीटर दर्ज किया है।
नहरी तंत्र पर नजर
बांध की 51.64 किमी लम्बी दायीं मुख्य नहर से 218 गांवों की 69 हजार 393 हेक्टेयर जमीन सिंचित होती है। बायीं मुख्य नहर 18.65 किलोमीटर लम्बी तथा कुल वितरण तंत्र 93.62 किलोमीटर लम्बा है। ये टोडारायसिंह क्षेत्र के 38 गांवों में 12407 हेक्टेयर सिंचित करती है।
इस साल मानसून की कमी रही। अगले वर्ष अगर बारिश कम हुई तो ज्यादा परेशानी हो सकती है। जयपुर, अजमेर आदि स्थानों पर पेयजल आपूर्ति की मात्रा बढ़ाने या घटाने को लेकर जयपुर स्तर पर निर्णय होता है।
वी.एस. सागर, अधीक्षण अभियंता बीसलपुर बांध