scriptअब फैल रहा बुखार का प्रकोप, 1 महीने में तीन लोगों की मौत से मचा हड़कंप, प्रभावित क्षेत्र का सर्वे कराने की मांग | Due To Increase Seasonal Diseases, Rush Of Patients In OPD Hospital In jaipur Rajasthan | Patrika News
जयपुर

अब फैल रहा बुखार का प्रकोप, 1 महीने में तीन लोगों की मौत से मचा हड़कंप, प्रभावित क्षेत्र का सर्वे कराने की मांग

मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ने से घर-घर में बुखार के मरीज सामने आ रहे है। शहर के राजकीय उप जिला अस्पताल में भी ओपीडी में मरीजों की भीड़ लग रही है।

जयपुरSep 01, 2023 / 11:49 am

Nupur Sharma

_rp__.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क/कोटपूतली/शाहपुरा। मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ने से घर-घर में बुखार के मरीज सामने आ रहे है। शहर के राजकीय उप जिला अस्पताल में भी ओपीडी में मरीजों की भीड़ लग रही है। वायरल के चलते ग्राम पंचायत नाथावाला के अमरपुरा गांव में पिछले एक माह में बुखार से एक बालिका सहित तीन लोगों की मौत हो चुकी है। लोगों ने चिकित्सा विभाग से फोगिंग करवाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें

कबाड़ बन रही लाखों रुपए की रक्तवाहिनी, ब्लड बैंक में आपूर्ति पर असर, मरीज परेशान

जानकारी अनुसार लोग बुखार, खांसी, जुकाम, जोड़ों में दर्द सहित कई मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे है। शहर के राजकीय उप जिला अस्पताल में सुबह के समय ओपीडी में मरीजों की भरमार रहती है। मरीजों को पर्ची कटवाने से लेकर चिकित्सक को दिखाने में एक घंटे से भी अधिक समय लग रहा है। वायरल के चलते घर घर में बुखार के मरीज सामने आ रहे है। बुखार से पीड़ित लोगों के प्लेटलेट्स कम होते जा रहे है। नियमित रूप से दवाईयां लेने के बाद भी मरीज जल्दी रिकवर नहीं हो रहे है। राजकीय उप जिला अस्पताल में रोजाना 1500 से ज्यादा की ओपीडी है।

ग्रामीणों में बीमारी का भय: गांव के रामकरण वर्मा ने बताया कि बुखार के चलते उसकी पुत्रवधु पुष्पा की तीन दिन पहले जयपुर एसएमएस में इलाज के दौरान मौत हो गई। मां मोहरी देवी की 10 दिन पहले बुखार से मौत हो गई। मदनलाल वर्मा ने बताया कि भाई की पुत्री अंजली की बुखार से मौत हो चुकी है। लोगों ने बताया कि गांव में बुखार का प्रकोप बढ़ने के बाद भी चिकित्सा विभाग सुध नहीं ले रहा है। लोगों ने सर्वे करवाकर पीड़ितों की जांच व फोगिंग की मांग की है।

यह भी पढ़ें

किसान की बेटी ने जीता मिस इंटरनेशनल इंडिया का खिताब, देखें तस्वीरें

इनका कहना है…
ग्रामीणों से सूचना मिली है, बुखार से जिनकी मृत्यु हुई है उनसे भी रिपोर्ट ली जाएगी। शुक्रवार को चार सदस्यीय टीम भेजकर सर्वे, स्लाइड ली जाएगी और एमएलओ का छिड़काव करवाया जाएगा। -डॉ.विनोद शर्मा, ब्लॉक सीएमएचओ शाहपुरा

https://youtu.be/7dhMPVKg_pk

Hindi News/ Jaipur / अब फैल रहा बुखार का प्रकोप, 1 महीने में तीन लोगों की मौत से मचा हड़कंप, प्रभावित क्षेत्र का सर्वे कराने की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो