scriptPizza की डिलेवरी लेने आए शराबी ने Zomato डिलेवरी ब्वाय को काट दिया, रात ढाई बजे पिज्जा लेकर पहुंचा था डिलेवरी ब्वाय | Drunken man who came to take delivery of pizza hacked Zomato delivery | Patrika News
जयपुर

Pizza की डिलेवरी लेने आए शराबी ने Zomato डिलेवरी ब्वाय को काट दिया, रात ढाई बजे पिज्जा लेकर पहुंचा था डिलेवरी ब्वाय

शर्ट खून से लाल हो गई। सुमेर ने शोर मचाया तो वे सभी लोग पिज्जा छीनकर नजदीक ही खेतों में ओझल हो गए।

जयपुरMay 27, 2023 / 01:50 pm

JAYANT SHARMA

Rajasthan police

rajasthan Police

जयपुर
एक तो रात ढाई बजे जोमेटो का डिलेवरी ब्वाय Pizza पिज्जा लेकर आया, उपर से पिज्जा की डिलेवरी लेने आए शराबी ने पेमेंट करने की जगह उसे काट दिया। शराब की टूटी बोतल से हमला कर दिया। दोनो हाथों में गंभीर घाव आए हैं। बीस से भी ज्यादा टांके लगे हैं। इसकी जानकारी जैसे तैसे पुलिस को दी गई और बाद में पुलिस थाने में केस दर्ज कराया गया। मामले की जांच करधनी थाना पुलिस कर रही है।
पुलिस ने बताया कि जयपुर के महापुरा इलाके में रहने वाला डिलेवरी ब्वाय सुमेर… काफी समय से Zomato जोमेटो के लिए काम कर रहा है। 24 मई की रात करीब दो बजे करधनी इलाके से एक ऑर्डर कंपनी को मिला पिज्जा डिलेवरी करने का। यह ऑर्डर सुमेर को ट्रांसफर किया गया। सुमेर रात करीब ढाई बजे करधनी इलाके में गोकुलपुरा क्षेत्र में पहुंचा। वहां पर डिलेवरी लेने के लिए तीन चार लोग खड़े हुए थे।
सुमेर ने पिज्जा डिलेवर किए और पेमेंट मांगा तो उनमें से एक जो शराब के ज्यादा नशे में था, उसने सुमेर पर हमला कर दिया। शराब की टूटी बोतल से सुमेर को कई जगहों से काट दिया। सुमेर ने बचने की कोशिश की तो इस दौरान दोनो हाथ, एक हाथ की कोहनी, एक हाथ का कंधा कट गया। शर्ट खून से लाल हो गई। सुमेर ने शोर मचाया तो वे सभी लोग पिज्जा छीनकर नजदीक ही खेतों में ओझल हो गए। अस्पताल में इलाज कराने के बाद अब सुमेर ने करधनी थाने में कल शाम केस दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
https://youtu.be/EnZFX_JZzGg

Hindi News / Jaipur / Pizza की डिलेवरी लेने आए शराबी ने Zomato डिलेवरी ब्वाय को काट दिया, रात ढाई बजे पिज्जा लेकर पहुंचा था डिलेवरी ब्वाय

ट्रेंडिंग वीडियो