पुलिस ने बताया कि आरोपी मालपुरा गेट निवासी कृष्ण मालावत, बस्सी निवासी लक्ष्मी सिंह, सदर निवासी ज्योति, झोटवाड़ा निवासी कुलदीप यादव और गलता गेट निवासी मोहम्मद शहादत को गिरफ्तार किया गया है। इधर, पुलिस कमिश्नरेट के ईस्ट जिले की स्पेशल टीम (डीएसटी) ने जवाहर सर्कल थाना इलाके में ऑपरेशन क्लीन स्वीप के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक महिला और एक युवक को गिरफ्तार किया है।
डीसीपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि गिरफ्तार महिला रजनी देवी सांसी (28) मेहन्दवास, टोंक की रहने वाली है। उसके पास से 1.69 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस ने बताया कि रजनी छोटी-छोटी पुड़िया में स्मैक बेचती थी। वहीं, अवैध रूप से शराब बेच रहे मालवीय नगर निवासी श्रवण कुमार गुप्ता (37) को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से विदेशी ब्रांड की 41 बोतल शराब जब्त की गई है।