इसके बाद ब्रह्मपुरी पुलिस स्टेशन के पीछे पीएचईडी अधिशासी अभियंता कार्यालय में 4700 मीटर नई पाइप लाइन डालने के कार्य का शुभारंभ किया जाएगा। वहीं खंडेलवाल कॉलोनी में नई पाइप लाइन डालने के कार्य का शुभारंभ भी होगा। जोशी ने बताया कि महत्वाकांक्षी पेयजल योजना से हवामहल विधानसभा क्षेत्र की कई कॉलोनियों में पेयजल समस्या का स्थाई समाधान हो सकेगा और हजारों लोगों को पेयजल सुविधा मिलेगी। कार्यक्रम में कोविड गाइड लाइन के तहत शिलान्यास कार्यक्रम किए जाएंगे।