scriptकम नहीं हो रही डॉ. सौम्या गुर्जर की मुश्किलें, जानें आखिर कैसे… | Dr. Soumya Gurjar's difficulties are not decreasing, know how... | Patrika News
जयपुर

कम नहीं हो रही डॉ. सौम्या गुर्जर की मुश्किलें, जानें आखिर कैसे…

नगर निगम ग्रेटर के महापौर पद से बर्खास्त की जा चुकी डॉ. सौम्या गुर्जर की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही है।

जयपुरSep 28, 2022 / 04:21 pm

Arvind Palawat

कम नहीं हो रही डॉ. सौम्या गुर्जर की मुश्किलें

कम नहीं हो रही डॉ. सौम्या गुर्जर की मुश्किलें

जयपुर। नगर निगम ग्रेटर के महापौर पद से बर्खास्त की जा चुकी डॉ. सौम्या गुर्जर की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही है। सौम्या की ओर से राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दायर करने से पहले ही राज्य सरकार की ओर से एक केविएट दायर की गई है। इसमें अदालत से मांग की गई है कि सौम्या की ओर से याचिका पर कोई भी आदेश देने से पूर्व सरकार का पक्ष सुना जाए।
यह भी पढ़ेः आयुक्त से मारपीट मामले में महापौर सौम्या और तीन पार्षद निलंबित

वहीं, इस मामले में डॉ. सौम्या गुर्जर का कहना है कि उन्हें अभी तक आदेश की प्रति नहीं मिली है। इसलिए उनकी ओर से कोई भी याचिका हाईकोर्ट में पेश नहीं की गई है। आदेश की प्रति मिलने के बाद ही वे अग्रिम कार्रवाई करेंगी। इधर, बर्खास्तगी के बाद आदेश की प्रति लेने के लिए पूर्व महापौर सौम्या डीएलबी के दफ्तर पहुंची।
https://youtu.be/kdWiDVeTbME
गौरतलब है कि स्वायत शासन विभाग ने मंगलवार को जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर को बर्खास्त कर दिया है। साथ ही उनके आगामी 6 वर्षों तक निकाय चुनाव लड़ने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। फिलहाल, बीजेपी पार्षद शील धाभाई को निगम के मेयर का चार्ज सौंपा गया है।

Hindi News / Jaipur / कम नहीं हो रही डॉ. सौम्या गुर्जर की मुश्किलें, जानें आखिर कैसे…

ट्रेंडिंग वीडियो