उपमुख्यमंत्री दिया कमारी में बताया कि प्रदेश में 8 नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे चरणबद्ध रूप से बनाए जाने हैं। इन एक्सप्रेस वे के निर्माण से प्रदेश के आर्थिक विकास को पंख लेंगे। तेज और सीधी कनेक्टिविटी स्थापित होने से प्रदेश में निवेदश को बढ़ावा मिलेगा और औद्योगिक विकास के नए अवसर सृजित होंगे।
जयपुर-जोधपुर-पचपदरा एक्सप्रेस-वे की डीपीआर एनएचएआई बनाएगी
प्रस्तावित आठ एक्सप्रेस-वे की डीपीआर राज्य सरकार बनवाएगी। वहीं, 9वें एक्सप्रेस वे (जयपुर-जोधपुर-पचपदरा) की डीपीआर का जिम्मा एनएचएआई को दिया गया है। यह एक्सप्रेस-वे चार लेन का होगा और करीब साढ़े तीन सौ किमी इसकी लम्बाई होगी। इस एक्सप्रेस-वे के माध्यम से दिल्ली- मुम्बई एक्सप्रेस वे और अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस-वे को जोडऩे की योजना है।
प्रस्तावित एक्सप्रेस-वे एक्सप्रेस-वे लम्बाई कोटपूतली किशनगढ़ 181 जयपुर- भीलवाड़ा 193 बीकानेर कोटपूतली 295 ब्यावर भरतपुर 342 जालोर झालावाड 402 अजमेर बांसवाड़ा 358 जयपुर फलौदी 345 श्रीगंगानगर कोटपूतली 290
(लम्बाई किलोमीटर में)