scriptDiwali vacation: स्कूलों में दीपावली अवकाश हो रहे समाप्त, आठ से फिर खुल जाएंगे स्कूल | Diwali holidays in schools are ending, schools will reopen from eight | Patrika News
जयपुर

Diwali vacation: स्कूलों में दीपावली अवकाश हो रहे समाप्त, आठ से फिर खुल जाएंगे स्कूल

राजस्थान के सरकारी स्कूलों में 25 अक्टूबर से ही अवकाश चल रहे हैं। अब 14 दिन के लम्बे अवकाश के बाद आठ अक्टूबर को स्कूल खुल जाएंगे।

जयपुरNov 06, 2024 / 04:33 pm

rajesh dixit

school rajasthan
जयपुर। राजस्थान में सरकारी स्कूलों में दीपावली अवकाश अब जल्द समाप्त होने वाले हैं। आगामी सात नवम्बर तक सरकारी स्कूलों में दीपावली अवकाश हैं और आठ नवम्बर से फिर से स्कूलों में चहल-पहल दिखाई देगी।
सरकारी स्कूलों में इस बार 27 अक्टूबर से 7 नवम्बर तक दीपावली अवकाश घोषित किए थे। हालांकि 25 व 26 अक्टूबर को शिक्षक सम्मेलनों के चलते स्कूल में अवकाश रहा था। इस तरह से राजस्थान के सरकारी स्कूलों में 25 अक्टूबर से ही अवकाश चल रहे हैं। अब 14 दिन के लम्बे अवकाश के बाद आठ अक्टूबर को स्कूल खुल जाएंगे। इधर स्कूल खुलने में कम समय रहने के कारण अपने स्थान से बाहर गए बच्चों व शिक्षकों ने स्कूल जाने की तैयारियां तेज कर दी हैं।
यह भी पढ़ें

Good News : राजस्थान सरकार अगले माह देगी कई तोहफे, जानें क्या-क्या फायदा मिलेगा

कॉलेज व विश्वविद्यालय में दीपावली अवकाश हो चुके समाप्त
इधर राज्य के सरकारी कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में दीपावली अवकाश समाप्त हो चुके हैं। कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय के अनुसार इस बार कॉलेजों में दीपावली अवकाश 27 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक रहे थे।

Hindi News / Jaipur / Diwali vacation: स्कूलों में दीपावली अवकाश हो रहे समाप्त, आठ से फिर खुल जाएंगे स्कूल

ट्रेंडिंग वीडियो