जयपुर

मिल गया दिवाली का तोहफा, राज्य कर्मचारियों की भरेगी जेब, जाने कितना मिलेगा महंगाई भत्ता और बोनस

राज्यकर्मी व पेंशनरों की महंगाई राहत दर में 3 प्रतिशत की वृद्धि

जयपुरOct 03, 2017 / 08:07 pm

Sunil Sisodia

जयपुर। राज्य सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते तथा पेंशनरों की महंगाई राहत दर में 3 प्रतिशत की वृद्धि की है। महंगाई भत्ते एवं महंगाई राहत दर में यह वृद्धि 1 जुलाई 2017 से लागू होगी। इस वृद्धि से लगभग 8 लाख कर्मचारी एवं 3.5 लाख पेंशनर्स लाभान्वित होंगे।
 

यह भी पढें : कार्तिक माह लाएगा खुशियां, 17 दिन मनाएंगे त्योहार

 

वर्तमान में राज्य कर्मचारियों को वेतन का 136 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय है। इस वृद्धि के बाद अब यह बढ़कर 139 प्रतिशत हो गया है। बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ राज्य कर्मचारियों के अतिरिक्त कार्य प्रभारित कर्मचारियों, पंचायत समिति, जिला परिषद के कर्मचारियों तथा राज्य के पेंशनरों को भी देय होगा। जुलाई से सितम्बर माह के बढ़े हुए महंगाई भत्ते की राशि संबंधित कर्मचारियों के सामान्य प्रावधायी निधि खाते में जमा की जाएगी तथा 1 अक्टूबर 2017 से महंगाई भत्ते का नकद भुगतान दिया जाएगा। 1 जनवरी 2004 एवं उसके बाद नियुक्त राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनरों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते-महंगाई राहत का भुगतान नकद देय होगा। इस वृद्धि से राज्य सरकार पर चालू वित्तीय वर्ष में लगभग 320 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा।
 

यह भी पढें : ट्रेंड/ एलईडी में इंटरनेट ब्राउजिंग बनी पहली पसंद


तदर्थ बोनस की घोषणा

राज्य सरकार ने प्रदेश के करीब 6 लाख कर्मचारियों के लिए दीपावली पर तदर्थ बोनस देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने इसके लिए मंजूरी प्रदान कर दी। बोनस का यह लाभ राज्य सेवा के अधिकारियों को छोड़कर उन राज्य कर्मचारियों को मिलेगा, जो 4 हजार 800 रुपए ग्रेड-पे और उससे कम में वेतन ले रहे हैं। इस साल 2016-17 में बोनस की गणना 7 हजार रुपए तथा 31 दिन के माह के आधार पर की जाएगी।
 

यह भी पढें : त्यौहार से पहले फिर शुरू हुआ मिलावट पर रोक के लिए अभियान

 

इस प्रकार ऐसे प्रत्येक कर्मचारी को अधिकतम 6 हजार 774 रुपए तदर्थ बोनस मिलेगा। इससे राज्य सरकार पर 406 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा। यह बोनस पंचायत समिति, जिला परिषद तथा कार्य प्रभारित कर्मचारियों को भी देय होगा।

Hindi News / Jaipur / मिल गया दिवाली का तोहफा, राज्य कर्मचारियों की भरेगी जेब, जाने कितना मिलेगा महंगाई भत्ता और बोनस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.