scriptDiwali Festival: इस दिवाली शहर की कई गलियां रहेंगी ‘काली’ | Diwali Festival Jaipur Road Lights System Fail Greater Nagar nigam | Patrika News
जयपुर

Diwali Festival: इस दिवाली शहर की कई गलियां रहेंगी ‘काली’

दिवाली का त्योहार आने वाला है। पूरे शहर में इसकी जोर-शोर से तैयारियां चल रही है, लेकिन नगर निगम ग्रेटर की गलती के चलते शहर की कई गलियों में दिवाली पर अंधेरे का राज रहेगा। समय पर मेंटेनेंस नहीं होने और खराब रोड लाइट्स नहीं बदलने की वजह से गलियों में अंधेरा छाया है।

जयपुरNov 07, 2023 / 08:40 pm

Umesh Sharma

Diwali Festival: इस दिवाली शहर की कई गलियां रहेंगी 'काली'

Diwali Festival: इस दिवाली शहर की कई गलियां रहेंगी ‘काली’

दिवाली का त्योहार आने वाला है। पूरे शहर में इसकी जोर—शोर से तैयारियां चल रही है, लेकिन नगर निगम ग्रेटर की गलती के चलते शहर की कई गलियों में दिवाली पर अंधेरे का राज रहेगा। समय पर मेंटेनेंस नहीं होने और खराब रोड लाइट्स नहीं बदलने की वजह से गलियों में अंधेरा छाया है। कोर्ट से स्टे होने और आचार—संहिता लगने की वजह से अब निगम न तो नई लाइट्स लगा सकता है और न ही रखरखाव का नया टेंडर।

इसके चलते वार्ड 1 से 50 तक की विद्युत समिति चेयरमैन रश्मि सैनी के नेतृत्व में विद्याधर नगर जोन के पार्षदों ने आयुक्त को घेरा। पार्षदों का आरोप था कि अधिकारी हर साल लाखों रुपए तनख्वाह लेते हैं, लेकिन शहर की तरफ उनका कोई ध्यान नहीं है। क्या अधिकारियों को इस बात का पता नहीं था कि आचार—संहिता लगने वाली है। फिर उन्होंने पहले ही लाइट्स की व्यवस्था क्यो नहीं की ? पार्षदों ने चेतावनी दी कि अगर दिवाली से पहले लाइट्स सही नहीं हुई तो निगम में भी रोशनी नहीं होने देंगे। इस दौरान आयुक्त बाबूलाल गोयल ने लाइट्स को सही करवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान पार्षद मीनाक्षी शर्मा, रणवीर सिंह राजावत सहित अनेक पार्षद मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें
-

Rajasthan Assembly Election: कांग्रेस-भाजपा में पोस्टर सियासत: प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी बनाम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

https://youtu.be/QNOyyHv36hY

 

कुछ नहीं कर पाएगा निगम

विद्युत शाखा से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि सरकार के स्तर पर पूरे प्रदेशभर में लाइट्स लगाई ग्ई थी। कंपनी सही काम नहीं कर रही थी तो हमने उसका काम रोक दिया। मगर वह कोर्ट से स्टे से आई है। हम प्रयास कर रहे हैं कि जल्द से जल्द मेंटेनेंस का काम पूरा करें। हालांकि पार्षदों ने प्लान पूछा तो अधिकारी जवाब नहीं दे पाए।

Hindi News / Jaipur / Diwali Festival: इस दिवाली शहर की कई गलियां रहेंगी ‘काली’

ट्रेंडिंग वीडियो