scriptRajasthan: दिवाली पर ना हो अंधेरा, लगा दिए 271 ट्रांसफार्मर | Diwali festival Jaipur Discom uninterruptible power supply | Patrika News
जयपुर

Rajasthan: दिवाली पर ना हो अंधेरा, लगा दिए 271 ट्रांसफार्मर

Jaipur Discom: दिवाली का उल्लास घर से लेकर बाजार तक नजर आ रहा है। शहर में निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर जयपुर डिस्कॉम के अफसर लेकर कर्मचारी जुटे हुए है।

जयपुरOct 23, 2022 / 06:50 pm

Girraj Sharma

Rajasthan: दिवाली पर ना हो अंधेरा, लगा दिए 271 ट्रांसफार्मर

Rajasthan: दिवाली पर ना हो अंधेरा, लगा दिए 271 ट्रांसफार्मर

Jaipur Discom: जयपुर। दिवाली का उल्लास घर से लेकर बाजार तक नजर आ रहा है। राजधानी के बाजार जगमग हो उठे है, शाम होते ही जयपुर की धरा पर रोशनी से चांद—सितारे जमीं पर उतर आए नजर आते है। शहर में निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर जयपुर डिस्कॉम के अफसर लेकर कर्मचारी जुटे हुए है। दिवाली पर ना हो अंधेरा इसके लिए शहर में 271 अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाए गए है। ज्यादातर ट्रांसफार्मर उन बाजारों में लगाए जा रहे है, जहां एक साथ विद्युत लोड बढ़ेगा।

राजधानी में दिवाली पर 800 से अधिक मेगावाट बिजली खपत होने की उम्मीद है, इसकी व्यवस्था में डिस्कॉम प्रशासन जुटा हुआ है। दिवाली के त्योहार के बीच ट्रिपिंग व फॉल्ट नहीं हो, इसके लिए सभी अभियंताओं को निर्देशित कर दिया गया है। एक साथ 40 से 50 लाख यूनिट का लोड बढ़ने की संभावना है। इसी कारण सभी अभियंताओं को अलर्ट कर दिया है और राउंउ द क्लॉक ड्यूटी पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। जेईएन और कर्मचारियों की शाम 4 से रात 11 बजे तक विशेष ड्यूटी लगाई गई है। 33 केवी के 140 सब स्टेशनों पर एक हजार तकनीकी कर्मचारी लगाए गए है। कर्मचारी भी अलग—अलग समय बारी—बारी से तैनात किए गए है।

55 से अधिक बिजली के अथाई कनेक्शन जारी
दिवाली पर बाजारों में सामूहिक सजावट को लेकर जयपुर डिस्कॉम ने 55 से अधिक बिजली के अस्थाई कनेक्शन जारी किए है। इनमें 48 किलोवाट के 4 कनेक्शन भी जारी किए गए है।

लगाए 271 ट्रांसफार्मर
ट्रांसफार्मर — क्षमता
8 — 500 केवीए
65 — 315 केवीए
16 — 160 केवीए
81 — 100 केवीए
101 — 63 केवीए

49 गाड़ियां लगाई, जो शिकायत पर पहुंचेगी
जयपुर डिस्कॉम ने राजधानी में निर्बाध बिजली आपूर्ति के साथ ट्रिपिंग व फॉल्ट की शिकायतें दूर करने के लिए 49 गाड़ियां लगाई है, जो लोगों की शिकायत पर मौके पर पहुंचेगी और कार्मिक तुरंत बिजली आपूर्ति सुचारू करेंगे। इसके साथ ही सर्किल कंट्रोल रूम पर भी अलग—अलग कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है।

यूं दर्ज करा सकेंगे शिकायत..
-टोल फ्री नम्बर 18001806507
-लैंडलाइन टेलीफोन नम्बर 2203000
-1912 नम्बर पर शिकायत भेजें
-9414037085 मोबाइल नम्बर मैसेज से शिकायत होगी दर्ज
-Twitter – @JVVNLCCARE
-Email – helpdesk@jvvnl.org
-Messenger – @JVVNLCCARE
-energy.rajasthan.gov.in/jvvnl

https://youtu.be/0W2E02bPxdM

Hindi News/ Jaipur / Rajasthan: दिवाली पर ना हो अंधेरा, लगा दिए 271 ट्रांसफार्मर

ट्रेंडिंग वीडियो