गौरतलब है कि चौधरी और मदेरणा इससे पहले भी कई बार भारत जोड़ो यात्रा में दिख चके हैं। राजस्थान के विभिन्न ज़िलों से गुज़री यात्रा के दौरान तो लगभग हर दिन ये दोनों नेता राहुल के साथ नज़र आये थे। इनमें भी दिव्या की यात्रा में बार-बार मौजूदगी और राहुल के साथ अग्रिम पंक्ति में कदमताल मिलाती तस्वीरें खासा चर्चा में रहीं और सुर्खियां बटोरीं।
राहुल को दिखाई ‘फ्लैशबैक’ तस्वीरें
पंजाब में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान शामिल हुईं विधायक दिव्या मदेरणा ने राहुल गांधी को कई वर्षों पुरानी तस्वीरें दिखाकर यादें ताज़ा कीं। दिव्या ने यात्रा में चलते-चलते राहुल गांधी को 17 जनवरी 1993 के उस किसान सम्मेलन की तस्वीरें दिखाईं जो बलदेवराम मिर्धा की जयंती के मौके पर जोधपुर में आयोजित किया गया था। लगभग 30 वर्ष पूर्व की तस्वीर में खुद दिव्या भी बाल्यकाल में दिखाई दे रही हैं।
दिव्या बोलीं, ‘कांग्रेस सभाओं में जाना था जूनून’
विधायक दिव्या ने तस्वीरें दिखाते हुए राहुल को बताया कि 1993 के इस आयोजन के दौरान वे महज़ दूसरी कक्षा में थीं। उन्होंने बताया कि छोटी सी उम्र में ही कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रमों में जाना और सभाओं में हिस्सा लेना उनका जूनून रहा था।
हरीश चौधरी की पहली जनसभा-उद्बोधन
दिव्या ने जो लगभग 30 वर्ष पुरानी तस्वीरें राहुल गांधी को दिखाईं, उनमें पूर्व मंत्री हरीश चौधरी भी युवावस्था में नज़र आ रहे हैं। दिव्या ने बताया कि तब हुए किसान सम्मेलन में हरीश चौधरी बतौर जोधपुर विश्वविद्यालय अध्यक्ष शामिल हुए थे और वे सिर्फ 23 वर्ष के थे। वो तब चुनाव लड़ने की उम्र नहीं थी।
वहीं दिव्या के साथ यात्रा में साथ रहे हरीश चौधरी ने भी तब के किसान सम्मेलन का अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि ये सम्मेलन उनके जीवन की पहली जनसभा थी जिसमें वे शामिल हुए थे। वहीं इस सभा में दिया गया उद्बोधन भी करियर में पहला उद्बोधन था।