scriptजयपुर में जल्द गूंजेंगी डायनासोर की आवाज, साइंस के मॉडल्स होंगे डिस्प्ले | District Science Section Park will form on jaipur Jawahar Circle | Patrika News
जयपुर

जयपुर में जल्द गूंजेंगी डायनासोर की आवाज, साइंस के मॉडल्स होंगे डिस्प्ले

शास्त्री नगर स्थित साइंस पार्क की तर्ज पर मालवीय नगर जवाहर सर्किल पर डिस्ट्रिक्ट साइंस सेक्शन पार्क डवलप किया जाएगा।

जयपुरAug 10, 2017 / 04:52 pm

Kamlesh Sharma

science park in jaipur

science park in jaipur

जयपुर। जवाहर सर्किल पर जल्द ही डायनासोर की गूंज सुनाई देगी। साथ ही वह मूवमेंट भी करेगा। शास्त्री नगर स्थित साइंस पार्क की तर्ज पर मालवीय नगर जवाहर सर्किल पर डिस्ट्रिक्ट साइंस सेक्शन पार्क डवलप किया जाएगा। डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (डीएसटी) ने जवाहर सर्किल के पीछे पार्क बनाने की जगह चिन्हित की है।
दस हजार स्क्वायर फीट में बनने वाला यह सेक्शन पार्क पहले टोंक रोड स्थित नेहरू बालोद्यान में बनना था, लेकिन जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने उस जगह सहमति नहीं थी। इसके बाद दो साल पहले जवाहर सर्किल के पीछे चिल्ड्रन प्ले एरिया के पास जगह चिन्हित की गई थी, लेकिन वह जगह भी फूड स्टॉल्स वेंडर्स को आवंटित कर दी गई। अब फिर से पार्क बनाने की कवायद की गई है। राजस्थान स्टेट रोड डवलपमेंट एंड कंस्ट्रक्शन ने इस पार्क को डवलप करवाने के लिए 80 लाख रुपए का एस्टीमेट दिया है, जिसमें से 40 लाख वित्त विभाग ने दे भी दिए हैं। इसी वित्तीय वर्ष में पार्क तैयार हो जाएगा।
मीटिंग हुई, मिली सहमति-
डीएसटी से मिली जानकारी के अनुसार जेडीए के अधिकारी, राजस्थान स्टेट रोड डवलपमेंट एंड कंस्ट्रक्शन(आरएसआरडीसी) के अधिकारी और डीएसटी अधिकारियों की एक समिति बनाई गई है, जिसकी कुछ दिन पहले ही मीटिंग हुई है। मीटिंग में जेडीए की ओर से जवाहर सर्किल के पीछे दूसरी जगह को लेकर सैद्धांतिक सहमति दी जा चुकी है अब लिखित में आने का इंतजार है।
मॉडल्स का करवा रहे टेक्निकल वेटिंग
नेशनल काउंसिल फॉर साइंस म्यूजियम की ओर से मॉडल्स के स्पेफिकेशन के साथ तकनीकी तरीके से वेटिंग(प्रमाणिकरण) करवा रहे हैं। इसके बाद आरएसआरडीसी मॉडल्स की थिकनेस, ड्यूरेबिलिटी के लिए टेंडर प्रोसेस शुरू करेगा।
इसलिए लिया निर्णय-
डीएसटी से मिली जानकारी के अनुसार जयपुर के नॉर्थ इलाके (शास्त्री नगर) में बना साइंस पार्क दूसरे एरिया के लोगों के लिए काफी दूर पड़ता है। इसलिए सेक्शन पार्क तैयार करने का निर्णय लिया। बच्चे जब इस सेक्शन पार्क में विजिट करने आएंगे और उन्हें पता चलेगा की इसका बड़ा रूप शास्त्री नगर में है, तो वे साइंस पार्क को भी देखने जाएंगे। इससे वहां का फुटफॉल बढ़ेगा।
साइंटिस्ट के लगेंगे स्टैच्यू
पार्क में नोबेल पुरस्कार प्राप्त सी.वी. रमन, होमी जहांगीर भाभा, मेघनाद साहा जैसे कई वैज्ञानिकों के स्टैच्यू लगाए जाएंगे। साथ ही उनके योगदान को भी दर्शाया जाएगा।

वेजिटेरियन ब्रेकियोसोरस
जानकारी के अनुसार शास्त्री नगर स्थित साइंस पार्क में 40 फुट लंबा टाइरानोसोरस का मॉडल लगाया गया है, जबकि जवाहर सर्किल पर 15 फुट लंबा ब्रेकियोसोरस का मॉडल लगाया जाएगा। लंबी गर्दन वाला यह डायनासोर वेजिटेरियन था। इसके अलावा डायनासोर की प्रजाति टी-रेक्स, ट्रायकिराटोप्स के मॉडल **** 20 तरह के मॉडल्स लगाए जाएंगे।
कैसे उड़ता है रॉकेट
रॉकेट को उड़ान भरते सबने देखा होगा। लेकिन वह कैसे उड़ान भरता है, सैटेलाइट पर पहुंचने के बाद कैसे कार्य करता है? इसकी जानकारी नहीं होगी। इसके लिए एक्शन पार्क में सैटेलाइट लॉन्चर का मॉडल लगाया जाएगा। साथ ही 15 फुट लंबा डायनासोर का मॉडल भी होगा, जिसमें साउंड सिस्टम लगाया जाएगा, ताकि उसमें से आवाज भी निकल सके। विज्ञान के सिद्धांतों से रूबरू करवाने के लिए कई मॉडल्स लगाए जाएंगे। इसमें लीवर का सिद्धांत, न्यूटन की गति के नियम, गुरुत्वाकर्षण, एंग्यूलर मूमेंट्स को अब प्रैक्टिकल रूप में समझा जा सकेगा।
science park in jaipur
IMAGE CREDIT: patrika
फैक्ट फाइल
80 लाख रुपए में बनेगा पार्क
40 लाख रुपए वित्त विभाग ने दिए
20 तरह के लगेंगे मॉडल्स
15 फुट लंबा लगेगा ब्रेकियोसोरस का मॉडल

अस्सी लाख रुपए की लागत से सेक्शन पार्क डवलप किया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य यही है कि लोग खेल-खेल में साइंस के जटिल सिद्धांतों को समझ सके। आरएसआरडीसी को बजट पहले से दे रखा है। जेडीए की ओर से जगह आइडेंटिफाई हो चुकी है। जल्द ही सेक्शन पार्क के लिए काम शुरू हो जाएगा।
– नारायण लाल मीना, आयुक्त, डीएसटी

Hindi News / Jaipur / जयपुर में जल्द गूंजेंगी डायनासोर की आवाज, साइंस के मॉडल्स होंगे डिस्प्ले

ट्रेंडिंग वीडियो