script Video:दिगंबर संत सुधा सागर व ज्ञान सागर के प्रवेश पर उमड़े लोग | Digambar saint Sudha people descended on the sea and the knowledge of the ocean | Patrika News
जयपुर

 Video:दिगंबर संत सुधा सागर व ज्ञान सागर के प्रवेश पर उमड़े लोग

जगह-जगह आरती कर की अगवानी

जयपुरFeb 06, 2016 / 01:27 pm

tej narayan

दिगंबर जैन संत सुधा सागर व ज्ञानसागर का शनिवार को शहर में प्रवेश हुआ। उनके स्वागत के लिए शहरवासियों ने पलक पावड़े बिछा दिए। शहर में जगह-जगह आरती कर उनकी अगवानी की गई।


मुनि सुधासागर व ज्ञानसागर का प्रवास जैन मांगलिक भवन में रहेगा। इस मौके पर देश के कई हिस्सों से श्रद्धालु यहां पहुंचे। शहर में उनके स्वागत के लिए जगह-जगह तोरण द्वार सजाए गए। बैंडबाजों के साथ मुनिश्री की अगवानी की गई। बड़ी संख्या में जैन समुदाय के लोग शामिल हुए।


Hindi News / Jaipur /  Video:दिगंबर संत सुधा सागर व ज्ञान सागर के प्रवेश पर उमड़े लोग

ट्रेंडिंग वीडियो