script‘गुर्जर समाज से कोई मुख्यमंत्री बनेगा तो वो हैं सचिन पायलट’, धीरज गुर्जर ने दिया बड़ा बयान; बढ़ी सियासी हलचल | dheeraj gurjar made statement If anyone from gurjar community becomes chief minister it is sachin pilot | Patrika News
जयपुर

‘गुर्जर समाज से कोई मुख्यमंत्री बनेगा तो वो हैं सचिन पायलट’, धीरज गुर्जर ने दिया बड़ा बयान; बढ़ी सियासी हलचल

Rajasthan Politics: कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने फिर से बड़ा बयान दिया है। कहा कि अगर हिन्दुस्तान के इतिहास में गुर्जर समाज से कोई मुख्यमंत्री बनेगा, तो वह सचिन पायलट ही होंगे।

जयपुरDec 09, 2024 / 04:37 pm

Nirmal Pareek

Dheeraj Gurjar
Rajasthan Politics: कई बार अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने फिर से बड़ा बयान दिया है। धीरज गुर्जर ने कांग्रेस महासचिव और राजस्थान के टोंक से विधायक सचिन पायलट को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। धीरज गुर्जर ने समाज के एक कार्यक्रम में कहा कि आज हमारे नेता सचिन पायलट हैं, अगर हिन्दुस्तान के इतिहास में गुर्जर समाज से कोई मुख्यमंत्री बनेगा, तो वह सचिन पायलट ही होंगे।

गुर्जर समाज के CM की बात पर जोर

धीरज गुर्जर ने गुर्जर समाज को संबोधित करते हुए कहा कि अब तक देश में हर जाति के मुख्यमंत्री बन चुके हैं, लेकिन गुर्जर समाज का नंबर नहीं आया है। उन्होंने कहा कि हमें यह देखना होगा कि कौन हमारे वोट लेकर हमारे साथ धोखा करता है और कौन हमारा सच्चा नेतृत्व करता है। यह बयान उन्होंने 7 दिसंबर को पुणे में भगवान देवनारायण और बेरावनाथ मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान दिया। कार्यक्रम में गुर्जर समाज के लोगों के बीच धीरज ने कहा कि उनकी पहचान उनकी जाति और उनके समाज से है।
यह भी पढ़ें

CM भजनलाल ने PM मोदी को भेंट की लकड़ी की तलवार, महाराणा प्रताप से है इसका संबध; जानें इसकी रोचक कहानी

समाज के समर्थन पर जताया भरोसा

इस दौरान धीरज गुर्जर ने कहा कि आपने मुझे यहां बुलाया क्योंकि मेरे नाम के पीछे गुर्जर जुड़ा हुआ है। मेरी जाति के लोग मेरा समर्थन करते हैं और मेरे कहे बिना भी काम करते हैं। उन्होंने समाज को एकजुट होकर आगे बढ़ने और नेतृत्व को समर्थन देने का संदेश दिया। धीरज ने सचिन पायलट की प्रशंसा करते हुए उन्हें गुर्जर समाज और कांग्रेस पार्टी का नेता बताया। उन्होंने कहा कि पायलट की काबिलियत और नेतृत्व क्षमता उन्हें मुख्यमंत्री पद का दावेदार बनाती है।
गौरतलब है कि धीरज गुर्जर के इस बयान के बाद राजस्थान की राजनीति में हलचल मच गई है। धीरज गुर्जर का यह बयान कांग्रेस पार्टी और गुर्जर समाज के बीच नए समीकरणों की ओर इशारा करता है। बता दें, धीरज गुर्जर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव है। वो जहाजपुर विधानसभा सीट से वो लगातार दो बार चुनाव हार चुके हैं।

धीरज गुर्जर का विवादों से पुराना नाता

बताते चलें कि हाल ही में उन्होंने कोटडी की एक सभा में कहा था कि अगर पुलिस में दम है तो गुर्जर लिखी गाड़ी को पकड़कर थाने में डालें, मैं चैलेंज करता हूं, अगर ऐसा किया तो मेरा जूता बात करेगा। उन्होंने आगे यह भी कहा कि आसपास के थानेदार यह कहते हैं कि गुर्जर लिखी मोटरसाइकिल को थाने में बंद कर दो, लेकिन अगर कोई पुलिसकर्मी ऐसा करता है तो धीरज गुर्जर का जूता उससे बात करेगा।

Hindi News / Jaipur / ‘गुर्जर समाज से कोई मुख्यमंत्री बनेगा तो वो हैं सचिन पायलट’, धीरज गुर्जर ने दिया बड़ा बयान; बढ़ी सियासी हलचल

ट्रेंडिंग वीडियो