scriptफिल्म ‘Dhadak’ को रिलीज़ होते ही लगा बड़ा झटका, अब फ्री में Download हो रही HD प्रिंट में पूरी फिल्म | Dhadak Full Movie Free Download in HD 720p Quality | Patrika News
जयपुर

फिल्म ‘Dhadak’ को रिलीज़ होते ही लगा बड़ा झटका, अब फ्री में Download हो रही HD प्रिंट में पूरी फिल्म

www.patrika.com/rajasthan-news/

जयपुरAug 02, 2018 / 12:59 pm

rajesh walia

जयपुर
देशभर में शुक्रवार को रिलीज हुई जाह्नवी कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘Dhadak’ ने पूरी इंडस्ट्री के साथ- साथ राजस्थान में भी धमाल मचा रखा है। बता दें कि इस फिल्म की आधी से ज्यादा शूटिंग राजस्थान में हुई है। जिसमें जयपुर की कई खूबसूरत जगहों को इस फिल्म में दिखाया गया है। धड़क फिल्म का क्रेज तो ट्रेलर आने पर ही फैंस में देखने को मिल गया था।
खबरों के मुताबिक इस फिल्म को देखने के लिए फैंस ने एडवांस बुकिंग की भी करा ली है, ताकि इस रोमांटिक फिल्म को देखे बिना न रह जाएं। राजस्थान के थिएटर्स में फैंस का जमावड़ा देख ऐसे लग रहा है कि ये फिल्म पहले ही दिन बहुत अच्छा कमाई कर सकती है। लेकिन रिलीज़ के कुछ इस घंटे बाद ही तरह- तरह की अफवाह फैलाने लगी, जिसकी वजह से फिल्म को बड़ा झटका लग सकता है। इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाह फैली कि ये फिल्म इंटरनेट पर लीक हो गई है। प्रदेश के कई इलाकों से ऐसी खबर आ रही हैं कि इस फिल्म को इंटरनेट से जमकर डाउनलोड किया जा रहा है। इतना ही नहीं फिल्म को hd प्रिंट बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

फिल्म ‘Fanney Khan’ रिलीज़ से पहले ही फ्री में Download हो रही HD प्रिंट में पूरी फिल्म

इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग राजस्थान में हुई है। जिसके चलते स्थानीय लोगों में इस फिल्म के प्रति ज्यादा क्रेज है। इसके साथ ही इस फिल्म को बहुत तेज़ी से लोग इंटरनेट ढूंढ रहे हैं।

बता दें कि फिल्म की कमाई में इंटरनेट टेक्नोलॉजी ने बड़ी दुविधा खड़ी कर दी है। जैसे की आजकल टेक्नोलॉजी के चलते हर फिल्म को ओपनिंग के साथ ही Facebook Live और अन्य जरिए से फिल्म को हर मोबाइल और लैपटॉप में आसानी से बाजार में लीक कर दिया जाता है।
READ: Sanju फिल्म को बड़ा झटका, इंटरनेट पर HD प्रिंट में लीक हुई पूरी फिल्म

पद्मावत भी हुई थी इंटरनेट पर लीक

आपको बता दें कि राजस्थान में जब संजय लीलाभंसाली की फिल्म पद्मावत को लेकर जब विरोध- प्रदर्शन बहुत ही तेज़ी से चल रहा था और इतना ही नहीं इस फिल्म को भी बैन कर दिया गया था। उस समय भी फील पद्मावत राजस्थान में रिलीज़ होने से पहले ही इंटरनेट पर लीक हो गई थी। इतना ही नहीं थियेटरों से लोगों ने फेसबुक पर लाइव भी कर दिया था।

Hindi News / Jaipur / फिल्म ‘Dhadak’ को रिलीज़ होते ही लगा बड़ा झटका, अब फ्री में Download हो रही HD प्रिंट में पूरी फिल्म

ट्रेंडिंग वीडियो