scriptधौलपुर में भीषण दुर्घटना, आगरा से कैलादेवी जा रहे श्रद्धालुओं की कार ट्रक से टकराई, दो महिलाओं समेत चार लोगों मौत | Devotees going from Agra to Kailadevi accident in dholpur, Four people died | Patrika News
जयपुर

धौलपुर में भीषण दुर्घटना, आगरा से कैलादेवी जा रहे श्रद्धालुओं की कार ट्रक से टकराई, दो महिलाओं समेत चार लोगों मौत

Dholpur Accident: नेशनल हाईवे पर शनिवार देर रात आगरा से कैलादेवी जा रहे श्रद्धालुओं की कार ट्रक से जा टकराई। हादसे में दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई।

जयपुरApr 18, 2023 / 01:57 pm

Navneet Sharma

धौलपुर में भीषण दुर्घटना, आगरा से कैलादेवी जा रहे श्रद्धालुओं की कार ट्रक से टकराई, दो महिलाओं समेत चार लोगों मौत

1.विमला 2.गुड्डू 3.सुमन 4.अंशु

जयपुर/धौलपुर. नेशनल हाईवे पर शनिवार देर रात आगरा से कैलादेवी (Agra Kailadevi Accident) जा रहे श्रद्धालुओं की कार ट्रक से जा टकराई। हादसे में दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, चार अन्य घायल हुए हैं। घायल नंदिनी ने बताया कि वह आगरा में कपड़ों की दुकान करती हैं। रविवार को वह अपनी सास विमला को कैलामाता के दर्शन कराने ले जा रही थी। साथ में उसके पुत्र-पुत्री और उसकी दुकान पर काम करने वाली सुमन व उसका पुत्र भी था।

पुलिस ने बताया कि मधुनगर कॉलोनी आगरा (उत्तरप्रदेश) निवासी 8 लोग रविवार रात को कार से कैलादेवी के दर्शन के लिए जा रहे थे। नेशनल हाईवे पर बिश्नौदा गांव के पास उनकी कार सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को गाड़ी से बाहर निकाल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने कार चालक गुड्डू चौहान (40) तथा कार में सवार विमला शर्मा (70) पत्नी संतराम, सुमन (38) पत्नी रंजीत और अंशु (8) पुत्र रंजीत को मृत घोषित कर दिया। नंदिनी शर्मा (38) पत्नी यशपाल शर्मा, आर्या (11) पुत्री यशपाल शर्मा, कनिका (14) पुत्री यशपाल और यशपाल के छोटे भाई विक्रम का बेटा आयुष (9) हादसे में घायल हुए हैं। घायलों को परिजन आगरा ले गए हैं। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिए गए।

Hindi News / Jaipur / धौलपुर में भीषण दुर्घटना, आगरा से कैलादेवी जा रहे श्रद्धालुओं की कार ट्रक से टकराई, दो महिलाओं समेत चार लोगों मौत

ट्रेंडिंग वीडियो