पुलिस ने बताया कि मधुनगर कॉलोनी आगरा (उत्तरप्रदेश) निवासी 8 लोग रविवार रात को कार से कैलादेवी के दर्शन के लिए जा रहे थे। नेशनल हाईवे पर बिश्नौदा गांव के पास उनकी कार सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को गाड़ी से बाहर निकाल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने कार चालक गुड्डू चौहान (40) तथा कार में सवार विमला शर्मा (70) पत्नी संतराम, सुमन (38) पत्नी रंजीत और अंशु (8) पुत्र रंजीत को मृत घोषित कर दिया। नंदिनी शर्मा (38) पत्नी यशपाल शर्मा, आर्या (11) पुत्री यशपाल शर्मा, कनिका (14) पुत्री यशपाल और यशपाल के छोटे भाई विक्रम का बेटा आयुष (9) हादसे में घायल हुए हैं। घायलों को परिजन आगरा ले गए हैं। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिए गए।