scriptगणेश की उत्सवी आराधना का भक्तों ने लिया आनंद | Devotees enjoyed the festive worship of Ganesha | Patrika News
जयपुर

गणेश की उत्सवी आराधना का भक्तों ने लिया आनंद

भगवान की भक्ति का रंग

जयपुरSep 25, 2023 / 03:06 pm

Ravi Sharma

ganu2.jpg

जयपुर. भगवान गणेश की उत्सवी आराधना का आयोजन तक्षशिला में किया गया। भगवान गणेश की उपासना और भक्ति का एक अद्वितीय माहौल पर बिठाने का उद्देश्य रखता है। इस अवसर पर, भगवान गणेश की आराधना के रूप में भजन-कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया गया। डॉ. लविना खिलनानी , डॉ. रिद्धि टी. , डॉ. संजोली जैन के नेतृत्व में यह आयोजन एक आदर्श उदाहरण था कि सामूहिक भव्यता और भगवान की भक्ति के रंग कैसे बिखरे हुए नजर आए है। इस सफलता के बाद लोगों में एक नई ऊर्जा और सफलता के आभास के साथ अपने आगामी उद्देश्यों की ओर बढ़ रहे हैं। इस दौरान रजत बोहरा, किशोर शर्मा, अल्का जैन सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। यह आयोजन सामाजिक और आध्यात्मिक जीवन को रंगीन बनाने के लिए एक श्रेष्ठ उदाहरण प्रस्तुत करता है और सभी उन लोगों को प्रेरित करता है जो आयोजनों के माध्यम से समूह के उत्थान और विकास को प्रमुखता देते हैं।

Hindi News / Jaipur / गणेश की उत्सवी आराधना का भक्तों ने लिया आनंद

ट्रेंडिंग वीडियो