scriptवृद्धावस्था पेंशन हर सप्ताह दिए जाने की उठने लगी मांग, निर्दलीय विधायक ने कहा- सत्र में उठाएंगे मामले को | Demand for giving old age pension every week in Rajasthan | Patrika News
जयपुर

वृद्धावस्था पेंशन हर सप्ताह दिए जाने की उठने लगी मांग, निर्दलीय विधायक ने कहा- सत्र में उठाएंगे मामले को

निर्दलीय विधायक ओम प्रकाश हुड़ला ने उठाई मांग, माकपा विधायक बलराम पूनिया ने कहा, फसल खराबे का जल्द से जल्द सरकार को देना चाहिए मुआवजा

जयपुरJan 23, 2023 / 01:10 pm

firoz shaifi

Independent MLA Om Prakash Hudla

Independent MLA Om Prakash Hudla

जयपुर। राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है। सत्र शुरू होने के साथ ही विधायकों की ओर से अब कई तरह की मांगे उठने लगी है। सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुडला ने भी प्रदेश की वृद्धावस्था पेंशन को हर माह की बजाए हर्ष सप्ताह देने की मांग उठाई है। निर्दलीय विधायक ओम प्रकाश हुड़ला ने आज विधानसभा के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश में हर सप्ताह वृद्धावस्था पेंशन दी जानी चाहिए।

इस मांग को सदन में भी उठाएंगे। उन्होंने कहा कि विदेशों की तर्ज पर वृद्धावस्था पेंशन हर सप्ताह दी जानी चाहिए इसके साथ ही ओमप्रकाश में ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले को भी भारत रत्न देने की मांग केंद्र सरकार से की है।

फसल खराबे का मुआवजा किसानों को मिले

इधर माकपा विधायक बलराम पूनिया ने पाले से खराब हुई फसलों की गिरदावरी कराकर जल्द से जल्द मुआवजा किसानों को देने की मांग सरकार से की है। बलराम पूनिया ने कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाए क्योंकि फसल बीमा क्लेम देरी से आता है और किसानों को तुरंत सहायता देनी चाहिए।

बलराम पूनिया ने बजट को लेकर कहा कि हमें उम्मीद है कि यह बजट युवाओं और किसानों को समर्पित होगा साथ ही उन्होंने पेपर लीक मामले के आरोपियों खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग सरकार से की है। बलराम पूनिया ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों को मिलकर किसानों का बैंक का कर्ज माफ करना चाहिए, उन्होंने कहा कि सरकार के 4 बजट में काफी काम हुए हैं और अभी भी कई काम होने बाकी है।

वीडियो देखेंः- राजस्थान में विधायकों की खरीद-फरोख्त का मामला, एसीबी ने तीन निर्दलीय के खिलाफ मामला दर्ज किया

https://youtu.be/b1pXV7j3s9k

Hindi News / Jaipur / वृद्धावस्था पेंशन हर सप्ताह दिए जाने की उठने लगी मांग, निर्दलीय विधायक ने कहा- सत्र में उठाएंगे मामले को

ट्रेंडिंग वीडियो