इस मांग को सदन में भी उठाएंगे। उन्होंने कहा कि विदेशों की तर्ज पर वृद्धावस्था पेंशन हर सप्ताह दी जानी चाहिए इसके साथ ही ओमप्रकाश में ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले को भी भारत रत्न देने की मांग केंद्र सरकार से की है।
फसल खराबे का मुआवजा किसानों को मिले
इधर माकपा विधायक बलराम पूनिया ने पाले से खराब हुई फसलों की गिरदावरी कराकर जल्द से जल्द मुआवजा किसानों को देने की मांग सरकार से की है। बलराम पूनिया ने कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाए क्योंकि फसल बीमा क्लेम देरी से आता है और किसानों को तुरंत सहायता देनी चाहिए।
बलराम पूनिया ने बजट को लेकर कहा कि हमें उम्मीद है कि यह बजट युवाओं और किसानों को समर्पित होगा साथ ही उन्होंने पेपर लीक मामले के आरोपियों खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग सरकार से की है। बलराम पूनिया ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों को मिलकर किसानों का बैंक का कर्ज माफ करना चाहिए, उन्होंने कहा कि सरकार के 4 बजट में काफी काम हुए हैं और अभी भी कई काम होने बाकी है।
वीडियो देखेंः- राजस्थान में विधायकों की खरीद-फरोख्त का मामला, एसीबी ने तीन निर्दलीय के खिलाफ मामला दर्ज किया