जयपुर। दिल्ली में आज सुबह राजस्थान का एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने इस हादसे को लेकर यातायात अलर्ट जारी किया। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया एक्स पर मैसेज किया। जिस पर लिखा कि सेक्टर-12 आरके पुरम रेड लाइट के पास एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण आरटीआर मार्ग पर टी-प्वाइंट, आरटीआर से मोती बाग की ओर जाने वाले मार्ग पर यातायात प्रभावित है। कृपया तदानुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं।
दिल्ली पुलिस की ओर से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक का वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें ट्रक पर संदीप ट्रेडिंग कंपनी, बहरोड़ लिखा हुआ है। ट्रक के नंबर आर जे 32 की सीरियल से है।
Hindi News / Jaipur / राजस्थान के इस ट्रक को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस ने किया ये अलर्ट जारी