खाते से निकाले पचास हजार रुपए ( jaipur crime news ) दूसरी ओर कोतवाली थाना इलाके में बाबा हरिशचंद्र मार्ग निवासी अंशुमा ने भी रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पीडि़ता का कहना है कि 30 सितंबर को पति अजय त्रिवेदी पुणे गया हुआ था और वहां पर एटीएम से 10 हजार रुपए निकलवाए थे। इसके कुछ घंटे बाद उसके पास खाते से पांच बार में 50 हजार रुपए निकलने के मैसेज मिले। जबकि एटीएम कार्ड उसके पास ही था।
कॉल आया न मैसेज, खाता हुआ खाली इधर, ज्योति नगर थाना इलाके में भी करतारपुरा निवासी ज्योति शर्मा ठगी का शिकार हो गई। पीडि़ता ने बताया कि पिछले दिनों उसने बैंक की पासबुक चैक की तो पता चला कि 30 सितंबर को उसके खाते से किसी ने तीन बार में 25 हजार रुपए निकाले हैं। जबकि उसके पास मैसेज नहीं आया और न ही कॉल आया। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय परिवाद लेकर रख लिया।