क्या है इंडिया पोस्ट स्कैम
BZ-INPOST स्कैम मैसेज एक प्रकार का फिशिंग स्कैम है जिसमें आमजन को इंडिया पोस्ट के नाम से एसएमएस या फोन कॉल कर दावा किया जाता है कि अधूरे पते के कारण पैकेज डिलीवर नहीं किया जा सकता है। इस फेक मैसेज में पता अपडेट करने के लिए एक लिंक दिया जाता है जिस पर क्लिक करते ही यह एक धोखाधडी वाली वेबसाइट पर रिडायरेक्ट हो जाता है, जहां आमजन को व्यक्तिगत जानकारी प्रदान करने या भुगतान करने के लिए कहा जाता है।
स्कैम से कैसे बचें
एडवाइजरी के अनुसार ऐसे मैसेज मिलने पर सतर्क रहें और कभी भी डिटेल भरने करने के लिए इस प्रकार के लिंक का उपयोग न करें। अगर आप फिर भी शिकार बनते हैं तो अपना डिवाइस बंद कर अपने बैंक को सूचित करें और पुलिस से संपर्क करें। पैकेज के बारे में अनिश्चित होने पर भारतीय डाक के ग्राहक सेवा नंबर 1800 266 6868 पर संपर्क कर सकते हैं। अपने पार्सल को अधिकारिक इंडिया पोस्ट वेबसाइट पर या किसी थर्ड पार्टी ट्रैकिंग सेवा का उपयोग कर ट्रैक करें।