आधिकारिक वेबसाइट की पहचान करना सीखें
पहले केवल एक या दो नामी शॉपिंग वेबसाइट्स हुआ करती थी, लेकिन अब इनकी संख्या बढ़ गई है। लोग अलग-अलग साइट्स से खरीदारी करना पसंद कर रहे हैं, जहां उन्हें बेहद ही कम दाम और लुभावने ऑफर मिलते हैं। इसी का फायदा ठग उठा रहे हैं। ऑरिजनल कम्पनी व उसकी आधिकारिक वेबसाइट आपको कभी भी न तो कोई लिंक भेजेगी और न ही फोन पर या मैसेज से किसी भी तरह के रुपए की मांग करेगी। कम्पनी अपने ऑफिशियल पेज पर कई ऐसी जानकारी देती है, जिससे असली और नकली वेबसाइट्स की पहचान की जा सकती है।
गजेंद्र शर्मा, पुलिस निरीक्षक
सी-स्कीम निवासी आलोक शर्मा ने बताया कि कुछ समय पहले उन्होंने एक नामचीन साइट से कैमरा पार्ट ऑर्डर किए थे। डिलीवरी की तारीख के कई दिनों तक भी पार्सल नहीं आया। वेबसाइट पर चैक करने पर पता चला कि पार्सल रिटर्न के लिए जा चुका है, जबकि न तो वह पार्सल उनके घर पहुंचा न उन्होंने उसे रिटर्न किया। इसकी शिकायत उन्होंने कस्टमर केयर पर की, जहां उन्हें यह कहकर एक लिंक भेजा कि गलती से पार्सल रिटर्न में चला गया है। आप इस लिंक पर क्लिक करें वो दोबारा ऑर्डर हो जाएगा। शक होने पर उन्होंने साइबर क्राइम की शिकायत दर्ज कराई।
ठगी के लिए साइबर जालसाज प्रति एटीएम के 25 हजार और प्रति सिम के 5 हजार रुपए देते, दलाल पकड़ा
लिंक क्लिक करने पर 15 हजार का हुआ नुकसान
वैशाली नगर निवासी मुस्कान गंभीर ने बताया कि कुछ समय पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक कम्पनी से कपड़े ऑर्डर किए थे। समय पर नहीं पहुंचने पर कस्टमर केयर पर शिकायत की। उनके दिए हुए लिंक पर क्लिक करने से अकाउंट से 15 हजार रुपए निकाल लिए गए। जांच में पता चला कि साइट और कस्टमर केयर नंबर दोनों फर्जी थे।