इसी दौरान किसी बात को लेकर हुए झगड़े के बाद पेट्रोल डालकर राकेश गुर्जर (19) को उसके साथियों ने आग लगा दी और मौके से भाग गए। गंभीर रूप से झुलसे राकेश ने मदद के लिए शोर मचाया तो आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। झुलसे युवक को एबुलेंस की मदद से जयपुर के सवाई मानसिंह चिकित्सालय के बर्न वार्ड में भर्ती करवाया गया, जहां शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। वहीं पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
इससे पहले शुक्रवार को पुलिस व एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। मृतक मूलत: भरतपुर जिले के रहने वाला था और यहां फतेहपुरा हिम्मतपुरा के पास एक फार्म पर अपने पिता मोहर सिंह के साथ रहता था। इस संबंध में मृतक के पिता मोहर सिंह ने हरिओम मीणा, मनोज नेहरा आदि के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। आरोप है कि युवक के दोस्त पार्टी करने के बहाने उसे घर से बुला ले गए थे। पुलिस ने दोनों दोस्तों को हिरासत में लिया है।