एसीबी के उप महानिरीक्षक डॉ रवि के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने शिकायत का सत्यापन किया तो वह सही पाया गया। इस पर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए मण्डावर दौसा हाल रघुनाथ विहार पांच्यावाला निवासी कांस्टेबल भवानी सिंह को अस्सी हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सुभाष कॉलोनी शास्त्री नगर निवासी पार्षद उमेश शर्मा और नांगल जैसा बोहरा निवारू रोड हाल उपनिरीक्षक प्रवर्तन शाखा नगर निगम हैरिटेज जयपुर के अनिल सिंह को गिरफ्तार कर लिया।