विभाग ने बूस्टर डोज के लिए बड़े स्तर पर टीकाकरण शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं। जयपुर सहित विभिन्न जिलों में इसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएमएचओ) के पास आवेदन आना शुरू हो गए हैं। पहली और दूसरी डोज के समय जनप्रतिनिधियों ने भी विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से शिविर लगाए थे। विभाग का मानना है कि शिविरों की संख्या बढ़ने बाद एक दिन में टीकाकरण का आंकड़ा 5 लाख से अधिक भी जा सकता है। राज्य में अभी तक पहली डोज 99 प्रतिशत से अधिक लोगों को और दूसरी डोज करीब 90 प्रतिशत लोगों को लगाई जा चुकी है।