scriptराज्य ने अगस्त माह के लिए केन्द्र से मांगी 2 करोड़ वैक्सीन, जुलाई में मिली 77 लाख | corona | Patrika News
जयपुर

राज्य ने अगस्त माह के लिए केन्द्र से मांगी 2 करोड़ वैक्सीन, जुलाई में मिली 77 लाख

जुलाई में सरकार को मिली 77 लाख डोज, आंवटन 48 लाख से 29 लाख डोज अधिक
राजस्थान सरकार ने जुलाई में मांगी थी 1.5 करोड डोज, लेकिन मिली 73 लाख कम

जयपुरAug 10, 2021 / 08:32 am

Vikas Jain

corona_update.jpg
विकास जैन

जयपुर. राजस्थान सरकार ने अगस्त माह के लिए केन्द्र से 2 करोड़ वैक्सीन डोज की मांग की है। हालांकि मांग के अनुरूप पूरी वैक्सीन मिलने की संभावना इस माह भी कम ही बताई जा रही है। लेकिन राज्य की बार बार मांग के बाद जुलाई माह में आवंटन से 29 लाख अधिक डोज की आपूर्ति को देखते हुए सरकार को उम्मीद है कि इस माह करीब 1 करोड़ से अधिक डोज राज्य को मिल सकती है। दरअसल, जुलाई के लिए राज्य का कोटा 65 लाख डोज का था, जिसमें से सरकार को 48 लाख और निजी को 16 लाख मिलनी थी। इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने केन्द्र को बार बार पत्र लिखकर कोटा 1.5 करोड़ करने और निजी अस्पतालों का कोटा भी सरकार को ही देने की मांग की थी। इसके बाद सरकार को पूरे माह में करीब 77 लाख डोज आवंटित की गई।
दरअसल, प्रदेश में अगस्त माह के दौरान करीब 80 लाख लोगों को दूसरी डोज लगनी है। इनके अलावा पहली डोज का वैक्सीनेशन भी लगातार जारी है। लेकिन वैक्सीन की आवश्यकता के मुताबिक कम आपूर्ति के कारण प्रतिदिन 15 लाख वैक्सीनेशन की क्षमता के बावजूद प्रदेश में अगस्त माह के दौरान भी रोजाना औसतन 2 लाख से भी कम वैक्सीन ही लगाई जा सकेगी।
निजी लगा नहीं सके पूरी, इस माह कितनी मिलेगी

निजी अस्प्तालों को 25 प्रतिशत डोज आवंटन करने को लेकर राज्य सरकार ने पिछले माह भी सवाल खड़े किए थे। इसका कारण निजी में अत्यधिक कीमतों के कारण आमजन का वहां वैक्सीन लगाने मे अरूचि दिखाना रहा। जानकारी के मुताबिक कम लोगों की रूचि के कारण निजी में आवंटन के लिहाज से वैक्सीन लगाई भी नहीं जा सकी। अब अगस्त माह में निजी को कितनी वैक्सीन मिलेगी, इसकी जानकारी राज्य के अधिकारियों को केन्द्र ने उपलब्ध नहीं कराई है।

Hindi News / Jaipur / राज्य ने अगस्त माह के लिए केन्द्र से मांगी 2 करोड़ वैक्सीन, जुलाई में मिली 77 लाख

ट्रेंडिंग वीडियो