पुलिस ने बताया कि इस संबंध में प्रतापगढ़ अलवर निवासी संतोष मीणा ने थाने में मामला दर्ज करवाया है। इसमें बताया कि वह टोडी आगार सीकर रोड जयपुर में परिचालक है। 16 दिसंबर को वह जयपुर से नायला की ओर जा रहा था। सूर्य नगर स्टॉप से कोचिंग छात्र-छात्राएं बस में चढ़े। एक छात्र के साथ पांच रुपए खुल्ले देने की बात को लेकर कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि छात्र ने अपने परिचितों को फोन करके बुला लिया और चालक और परिचालक के साथ मारपीट कर दी। किसी तरह अन्य यात्रियों ने मामला शांत करवाया। इसके बाद बस रवाना होकर नायला बस स्टॉप पर पहुंच गई। बस स्टॉप पर पहुंचते ही एक कार और अन्य वाहन में 10-12 बदमाश आए और उसके साथ लाठी, डंडा और सरियों से मारपीट कर आरोपी फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।