scriptGood News : विधानसभा चुनाव से पहले मिलेगी सौगात, विद्याधर नगर से जुड़े झोटवाड़ा, लाखों की राह होगी सुगम | Construction of elevated road connecting Jhotwara-Sikar road and Ambawadi will be completed | Patrika News
जयपुर

Good News : विधानसभा चुनाव से पहले मिलेगी सौगात, विद्याधर नगर से जुड़े झोटवाड़ा, लाखों की राह होगी सुगम

झोटवाड़ा-सीकर रोड और अम्बाबाड़ी को जोड़ने वा़ली एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य अगस्त में पूरा हो जाएगा। हालांकि, अभी जेडीए जून में काम पूरा करने का दावा कर रहा है।

जयपुरApr 23, 2023 / 03:07 pm

Nupur Sharma

photo_2023-04-23_15-01-28.jpg
झोटवाड़ा @ पत्रिका. झोटवाड़ा-सीकर रोड और अम्बाबाड़ी को जोड़ने वा़ली एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य अगस्त में पूरा हो जाएगा। हालांकि, अभी जेडीए जून में काम पूरा करने का दावा कर रहा है। लेकिन, विधानसभा चुनाव से पहले क्षेत्रवासियों को एलिवेटेड रोड की सौगात मिल जाएगी। जेडीए अधिकारियों की मानें तो अब तक 80 फीसदी काम हो चुका है। शेष 20% काम जून के पहले सप्ताह में पूरा करने का दावा किया जा रहा है।
ये होगा फायदा: झोटवाड़ा पुलिया पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी।

आगे ये भी होगा
निवारू रोड से खातीपुरा की ओर आने वाले वाहन पुरानी पुलिया के नीचे से आ जा सकेंगे। अभी यहां दो से पांच मीटर की सड़क है। इसको जेडीए चौड़ा कर 7.5-7.5 मीटर का बनाएगा।
बदली नजर आएगी यातायात व्यवस्था
कालवाड़ रोड से आने वाले वाहन पंचायत समिति के सामने से एलिवेटेड रोड पर चढ़ेंगे। एक लेन सीकर रोड के लिए चौमूं पुलिया के पास उतारी जाएगी और बाकी एलिवेटेड रोड की दो लेन अम्बाबाड़ी तिराहे से आगे पेट्रोल पम्प के पास जाकर उतरेगी।
यह भी पढ़ें

आरक्षण की आग: रिहाई की मांग को लेकर अड़े आंदोलनकारी, आज फिर होगी वार्ता

सीकर रोड से आने वाला ट्रैफिक पुरानी पुलिया से आएगा। इसके डिवाइडर को हटा दिया जाएगा। इससे यह पुलिया 13 मीटर तक चौड़ी हो जाएगी। लता सर्कल से होते हुए वाहन कालवाड़ रोड की ओर जा सकेंगे।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के ये टॉप 9 जिले जिनसे बने हैं 15 जिले, पढ़ें पूरी खबर

खातीपुरा की ओर से जाने वाले ट्रैफिक को एलिवेटेड रोड पर चढ़ाने के लिए एक लेन का निर्माण कार्य शुरू हुआ है। इसी तरह निवारू रोड से आने वाली रोड को एलिवेटेड रोड से जोड़ा जाएगा।

Hindi News / Jaipur / Good News : विधानसभा चुनाव से पहले मिलेगी सौगात, विद्याधर नगर से जुड़े झोटवाड़ा, लाखों की राह होगी सुगम

ट्रेंडिंग वीडियो