ये होगा फायदा: झोटवाड़ा पुलिया पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। आगे ये भी होगा
निवारू रोड से खातीपुरा की ओर आने वाले वाहन पुरानी पुलिया के नीचे से आ जा सकेंगे। अभी यहां दो से पांच मीटर की सड़क है। इसको जेडीए चौड़ा कर 7.5-7.5 मीटर का बनाएगा।
बदली नजर आएगी यातायात व्यवस्था
कालवाड़ रोड से आने वाले वाहन पंचायत समिति के सामने से एलिवेटेड रोड पर चढ़ेंगे। एक लेन सीकर रोड के लिए चौमूं पुलिया के पास उतारी जाएगी और बाकी एलिवेटेड रोड की दो लेन अम्बाबाड़ी तिराहे से आगे पेट्रोल पम्प के पास जाकर उतरेगी।
सीकर रोड से आने वाला ट्रैफिक पुरानी पुलिया से आएगा। इसके डिवाइडर को हटा दिया जाएगा। इससे यह पुलिया 13 मीटर तक चौड़ी हो जाएगी। लता सर्कल से होते हुए वाहन कालवाड़ रोड की ओर जा सकेंगे।
खातीपुरा की ओर से जाने वाले ट्रैफिक को एलिवेटेड रोड पर चढ़ाने के लिए एक लेन का निर्माण कार्य शुरू हुआ है। इसी तरह निवारू रोड से आने वाली रोड को एलिवेटेड रोड से जोड़ा जाएगा।