scriptपंचायत चुनाव में फहराएंगे कांग्रेस का परचम: डोटासरा | Congress will hoist its flag in Panchayat elections: Dotasara | Patrika News
जयपुर

पंचायत चुनाव में फहराएंगे कांग्रेस का परचम: डोटासरा

जयपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने कहा हैं कि कांग्रेस पूरी ताकत के साथ पंचायत चुनाव में उतर रही है और वो एक बार फिर से इन जिलों में कांग्रेस का परचम फहरायेगा। डोटासरा ने आज पंचायत चुनाव को लेकर प्रभारी मंत्रियों और पार्टी प्रभारियों के साथ बैठक ली और फीडबैक लिया। पंचायत चुनाव को लेकर टिकट वितरण का काम सबकी सहमति से करेंगे। उम्मीदवारों को लेकर पर्यवेक्षक लगाए जाएंगे। कार्यकर्ताओं की भावना को देखकर उम्मीदवार चयन का फैसला करेंगे।

जयपुरNov 25, 2021 / 06:40 pm

rahul

jaipur

पंचायत चुनाव में फहराएंगे कांग्रेस का परचम: डोटासरा

जयपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने कहा हैं कि कांग्रेस पूरी ताकत के साथ पंचायत चुनाव में उतर रही है और वो एक बार फिर से इन जिलों में कांग्रेस का परचम फहरायेगा। डोटासरा ने आज पंचायत चुनाव को लेकर प्रभारी मंत्रियों और पार्टी प्रभारियों के साथ बैठक ली और फीडबैक लिया। पंचायत चुनाव को लेकर टिकट वितरण का काम सबकी सहमति से करेंगे। उम्मीदवारों को लेकर पर्यवेक्षक लगाए जाएंगे। कार्यकर्ताओं की भावना को देखकर उम्मीदवार चयन का फैसला करेंगे।
जन सुनवाई होगी पीसीसी में—
डोटासरा ने कहा कि पीसीसी में जल्द ही जन सुनवाई का कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। इसके लिए रोडमैप तैयार किया जा रहा है। मंत्रियों के दिनों को तय करेंगे और वे उस दिन पीसीसी में रहकर कार्यकर्ताओं और आम जन की समस्या को सुनेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से कई मामलों पर चर्चा हुई है। जल्द ही संगठन का विस्तार करेंगे और कई पदों पर नियुक्तियां की जाएगी। बैठक में मंत्री अशोक चांदना, टीकाराम जूली के साथ राजेन्द्र चौधरी, जितेन्द्र सिंह, नसीम अख्तर, गजेन्द्र खटाणा,ललित यादव आदि मौजूद थे।
पंचायत चुनाव तीन चरणों में— गौरतलब हैं कि राज्य निर्वाचन आयोग ने बुधवार को चारों जिलों में होने वाले चुनाव का शेड्यूल जारी किया था। यह चुनाव कोटा, बारां, करौली, श्रीगंगानगर जिले की जिला परिषद और पंचायत समितियों सदस्यों के होंगे। चुनाव के लिए वोटिंग 12, 15 और 18 दिसंबर को तीन चरणों में करवाई जाएगी। वोटिंग काउंटिंग और रिजल्ट 21 दिसंबर को जारी किया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग से जारी शेड्यूल के मुताबिक चारों जिलों की 30 पंचायत समितियों के 568 और जिला परिषद के 106 सदस्यों के चुनाव के लिए वोटिंग करवाई जाएगी।
निर्वाचन आयोग के मुताबिक गंगानगर जिले में 9 पंचायत समितियों व 31 जिला परिषद सदस्यों, कोटा जिले की 5 पंचायत समितियों व 23 जिला परिषद सदस्यों, करौली जिले की 8 पंचायत समितियों और 27 जिला परिषद सदस्यों और बारां जिले की 8 पंचायत समितियों व 25 जिला परिषद सदस्यों के चुनाव होंगे। अगस्त-सितम्बर में 6 जिलों, अक्टूबर 2 जिलों में पंचायत चुनाव के बाद अब दिसंबर में फिर से चुनाव करवाए जा रहे हैं।
ये हैं चुनाव कार्यक्रम— चुनाव प्रक्रिया 29 नवंबर से शुरू होगी, जो 2 दिसंबर तक चलेगी। 3 दिसंबर को नॉमिनेशन फार्म की जांच होगी। इसी तारीख तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे। पहले चरण की वोटिंग 12 दिसंबर को, दूसरे चरण की वोटिंग 15 दिसंबर और तीसरे चरण की वोटिंग 18 दिसंबर को होगी। वोटिंग का समय सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा। 21 दिसंबर को वोटों की काउंटिंग सुबह 9 बजे से जिला मुख्यालयों पर शुरू होगी। उसी दिन देर शाम तक रिजल्ट घोषित किए जाएंगे। जिला प्रमुख और प्रधान के लिए चुनाव 23 दिसंबर को और उप जिला प्रमुख और उप प्रधान का चुनाव 24 दिसंबर को होगा।

Hindi News / Jaipur / पंचायत चुनाव में फहराएंगे कांग्रेस का परचम: डोटासरा

ट्रेंडिंग वीडियो