scriptकांग्रेस का वार, मोदी — शाह के घमंड और षड्यंत्र की हार | Congress's war, Modi - defeat of Shah's arrogance and conspiracy | Patrika News
जयपुर

कांग्रेस का वार, मोदी — शाह के घमंड और षड्यंत्र की हार

जयपुर। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कृषि कानून वापस लेने को मोदी — शाह के घमंड और षड्यंत्र की हार करार दिया है।

जयपुरNov 19, 2021 / 03:41 pm

rahul

pcc jaipur

pcc jaipur

जयपुर। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कृषि कानून वापस लेने को मोदी — शाह के घमंड और षड्यंत्र की हार करार दिया है। डोटासरा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार की ओर से तीन कृषि कानून वापस लेने की घोषणा करना किसानों की जीत है। आज अन्नदाता जीता है। उन्होंने कहा कि हमारी अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी किसानों के संघर्ष के साथ खड़े रहे हैं। कांग्रेस और किसानों का चोली दामन का साथ है, जब भी किसानों पर परेशानी आई है कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी रही है और आगे भी खड़े रहेगी।
डोटासरा ने आरोप लगाया कि इस आंदोलन के दौरान 700 किसानों की मौत हो चुकी है उसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माफी मांगनी चाहिए। पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए मोदी सरकार ने यह कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को मालूम था कि कोर्ट में फैसला उनके खिलाफ आएगा और फिर कानून वापस लेने पड़ते। पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा मोदी सरकार ने जो वादे किसानों के साथ किए थे। उनकी आय दुगुनी करने सहित कई वादे चुनाव में किए थे। सरकार को उन वादों को पूरा करना चाहिए।
कांग्रेस किसानों के साथ डटी रही— अरोड़ा— प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव अरोड़ा ने कहा कि तीन काले कानून की वापसी के एलान के बाद अन्नदाता की जीत हुई है। ये भारत के लाखों किसानों के संघर्ष का नतीजा है और कांग्रेस पार्टी पूरे समय किसानों की लड़ाई में हर कदम पर डटी रही।

Hindi News / Jaipur / कांग्रेस का वार, मोदी — शाह के घमंड और षड्यंत्र की हार

ट्रेंडिंग वीडियो