सुप्रीम कोर्ट के केन्द्र सरकार की चुनावी बॉण्ड योजना को असंवैधानिक बताने और चंदा देने वालों की जानकारी सार्वजनिक करने के निर्णय के बावजूद तय अवधि में एसबीआई बैंक की ओर से जानकारी नहीं देने के विरोध में कांग्रेस ने गुरुवार को राज्यभर में प्रदर्शन किए। बैंक की ओर से जानकारी सार्वजनिक करने के लिए 30 जून तक का समय मांगा जा रहा है। कांग्रेस इसका विरोध कर रही है। कांग्रेस ने जिला मुख्यालयों और उपखण्ड स्तर पर एसबीआई बैंक की शाखाओं पर प्रदर्शन कर विरोध जताया।
राजधानी में शहर जिला कांग्रेस की तरफ से जिलाध्यक्ष आर आर तिवाड़ी के नेतृत्व में न्यू गेट स्थित एसबीआई बैंक की शाखा के सामने प्रदर्शन किया गया। इससे पहले कार्यकर्ता रामलीला मैदान पर एकत्रित हुए और एसबीआई बैंक पर प्रदर्शन के लिए पहुंचे। तिवाड़ी ने कहा कि बैंक खुद पार्टी बन रहा है। प्रदर्शन में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे, लेकिन शहर के कुछ विधायक और बड़े नेता नजर नहीं आए।