कांग्रेस विधायकों के इस्तीफा वापस लेने के मामले पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सरकार को घेरा है। उन्होंने इस्तीफा प्रकरण को नौटंकी करार दिया और कहा कि अब स्पष्ट हो गया कि विधायकों ने स्वेच्छा से अपने इस्तीफे दिए थे।
जयपुर•Dec 31, 2022 / 05:25 pm•
Umesh Sharma
कांग्रेस विधायकों के इस्तीफा प्रकरण बोले राठौड़, यह सरकार की नौटंकी थी,कांग्रेस विधायकों के इस्तीफा प्रकरण बोले राठौड़, यह सरकार की नौटंकी थी,कांग्रेस विधायकों के इस्तीफा प्रकरण बोले राठौड़, यह सरकार की नौटंकी थी
जयपुर। कांग्रेस विधायकों के इस्तीफा वापस लेने के मामले पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सरकार को घेरा है। उन्होंने इस्तीफा प्रकरण को नौटंकी करार दिया और कहा कि अब स्पष्ट हो गया कि विधायकों ने स्वेच्छा से अपने इस्तीफे दिए थे। राठौड़ ने विधायकों के 3 माह तक के वेतन भत्ते और इस दौरान विधायकों द्वारा विधायक कोष से जारी की गई स्वीकृतिया निरस्त करने की मांग की है।
राठौड़ ने कहा है कि विधायकों के इस्तीफा देने के मामले में उन्होंने पिछले दिनों राजस्थान हाईकोर्ट में पीआईएल लगाई थी। जब कोर्ट ने नोटिस जारी किया तो इनसे जवाब देते नहीं बन रहा है। क्याेंकि संविधान में उल्लेख है कि इस्तीफे दिए जा सकते हैं, उन्हें वापस लेने का कोई प्रावधान नहीं है। पहले कह रहे थे त्याग पत्र दिए नहीं और अब वापस ले रहे हैं। आपको बता दें कि विधायकों के इस्तीफे मामले में 2 जनवरी को हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है।
Hindi News / Jaipur / कांग्रेस विधायकों के इस्तीफा प्रकरण पर बोले राठौड़, यह सरकार की नौटंकी