कागजी ने भाजपा शासन में जयपुर मेट्रो के काम की रफ्तार धीमी होने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि मेट्रो के फेज वन बी का शिलान्यास पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कर दिया था लेकिन भाजपा सरकार इसे 5 साल में पूरा नहीं कर पाई। जयपुर शहर पेयजल समस्या से जूझ रहा है। भाजपा सदस्य रामलाल शर्मा ने कहा, अभिभाषण में इससे ज्यादा कुछ नहीं है, 11 जगह लिखा है व्यवस्था की जाएगी। नौ बार लिखा है कदम उठाए जाएंगे। आठ बार लिखा है कार्यवाही की जाएगी। बारह बार लिखा है सुनिश्चित किया जाएगा। पांच बार लिखा है समुचित विकास होगा।
70 प्रतिशत आबादी पानी से दूर
भाजपा के अशोक लाहोटी ने कहा, अभिभाषण में शहरों की बात नहीं कही है। ग्यारह एजेंसियां जयपुर का विकास कर रही हैं। जयपुर में 70 प्रतिशत आबादी पानी से दूर है। अकेले सांगानेर क्षेत्र में 1300 कॉलोनियां ऐसी हैं, जहां बीसलपुर का पानी नहीं पहुंचा है। मेट्रो के विस्तार की भी कोई बात नहीं कही है।