लालचंद कटारिया ने कहा, भाजपा नेता एयर स्ट्राइक में 300 आतंकियों मारे जाने का दावा किया जा रहा है। लेकिन अब जनता को उनके दावों पर आशंका होने लगी है। ऐसे में भाजपा नेताओं जो दावे किए है उनके सबूत देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले में हमारे 40 जवान शहीद हुए तो पूरे देश में हाहाकार मचा गया। लेकिन अगर पाकिस्तान में 300 जनें एयर स्ट्राइक में मारे गए तो उनकी लाशें होंगी, कहीं दफनाया होगा। यदि वहां 300 लोग मरे तो कुछ वीडियो तो दिखाओ। कटारिया ने कहा कि मैं शहीदों की शहादत को सलाम करता हूं, हमारे देश के सैनिकों पर हमें गर्व है। लेकिन उनके शौर्य को लेकर भाजपा को राजनीति नहीं करनी चाहिए।
बता दें कि कटारिया पहले ऐसे शख्स नहीं हैं जिन्होंने एयर स्ट्राइक पर सवाल खड़े किए हैं। उन्हीं की पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और हाल ही में सैम पित्रोदा भी इसी तरह के बयान दे चुके हैं।
इसके बाद पिछले हफ्ते ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा ने भी कहा था कि कुछ 8-10 आतंकियों के लिए पूरे पाकिस्तान को दोषी नहीं ठहरा सकते। उन्होंने कहा था कि क्या वाकई में हमने हमला किया? क्या वाकई में 300 लोग मारे गए? एक नागरिक होने के नाते मुझे जानने का अधिकार है और मेरी ड्यूटी है कि मैं सवाल करूं। इसका मतलब यह नहीं कि मैं राष्ट्रवादी नहीं हूं या मैं उधर का पक्ष ले रहा हूं।