पानी निकासी के स्थाई समाधान के लिए ग्रामीण कई बार ग्राम सरपंच सहित जिम्मेदार अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक भी उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है। ग्रामीणों को कीचड़ भरी सडक़ से निकलने को मजबूर होना पड़ रहा है।
बारिश पूर्व सडक़ मरम्मत का कार्य नहीं कराए जाने के कारण गांव के मुख्य मार्ग की हालत बदतर हो गई है। जिस पर अब बारिश के कारण जगह-जगह जल भराव के साथ कीचड़ ही कीचड़ नजर आता है।
कहीं-कहीं तो घुटनों-घुटनों पानी भरा और कीचड़ नजर आता है। आवाजाही के लिए मुख्य मार्ग का लंबा रास्ता तक रास्ता कीचड़ में तब्दील है। रास्ते में पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण यहां कीचड़ फैला हुआ है। जिसके कारण लोगों को सडक़ मार्ग से निकलने में काफी परेशानी हो रही है।
मरीजों और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाना मुश्किल हो रहा है। स्कूल के बच्चों की छुट्टियां करनी पड़ रही हैं। जहां संभव हो रहा है ग्रामीण अपने स्तर पर भी आम रास्ते को सुधारने में लगे हुए हैं।
ग्राम सरपंच के द्वारा सुनवाई नहीं करने पर परेशान ग्रामीणों ने समस्या समाधान के लिए क्षेत्रीय विधायक रामावतार बैरवा से मुलाकात कर समस्या समाधान का ज्ञापन सौंपा है।
ओमप्रकाश बलाई, राकेश बुनकर सहित ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम मीरापुरा से चाकसू आवागमन की ग्रेवल सडक़ तीन जगह से टूट गई है। दोपहिया वाहन से व पैदल चलना कठिन हो गया है। कुछ समय पहले डाली गई मोरम भी बारिश के पानी में बह गई। स्थानीय लोगों ने विधायक से टूटी सडक़ों की मरम्मत कराने की मांग की है। विधायक ने जल्द ही सडक़ों को ठीक कराने का लोगों को आश्वासन दिया है।