पहले भी सामने आते रहे मामले
- * जयपुर के अशोक नगर थाना इलाके में सात माह पहले ऑफिस में महिला को पिस्तौल दिखाकर 15 लाख रुपए लूट लिए।
- * वैशाली नगर में हनुमान नगर एक्सटेंशन में रहने वाले डॉ. इकबाल और उनकी पत्नी नसरीन भारती को बंधक बनाकर नेपाली नौकर ने मारपीट की। वारदात में डॉ. इकबाल की मौत हो गई थी।
ये भी करें…
- * बैक डोर मजबूत बनवाएं।
- * पड़ोसियों के साथ सोशल मीडिया ग्रुप बनाएं।
- * डोर बेल बजने पर बिना पहचान दरवाजा नहीं खोलें।
- * अपने मोबाइल में स्थानीय पुलिस और आपातकालीन सेवाओं के नंबर सेव रखें।
- * संदिग्ध लोगों और गतिविधियों पर नजर रखें और पुलिस को सूचना दें।
- * घटना होने पर तत्काल 100 नंबर पर कॉल करें।
- * स्वचालित मोशन सेंसिंग लाइट्स का उपयोग करें, जो रात में किसी के आने पर तुरंत जल जाए।
- * घर के बाहर संपूर्ण बाहरी परिसर सीसीटीवी कैमरे की जद में रखें।
अपार्टमेंट…
- * अपार्टमेंट या कॉलोनी की सुरक्षा समिति बनाएं।
- * अपार्टमेंट परिसर में अनजान व्यक्ति का प्रवेश निषेध करें, सुरक्षा गार्ड तैनात करवाएं।
- * गार्ड के जरिये फ्लैट मालिक के पास स्वीकृति कोड को हरी झंडी मिलने के बाद ही प्रवेश दें।
निजी मकान…
- * खिड़कियों पर ग्रिल या मजबूत जाल लगवाएं।
- * अपनी दिनचर्या में बदलाव करते रहें, ताकि कोई अपराधी आपकी आदतों का अनुमान न लगा सके।
नेबरहुड वॉच स्कीम को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। हमलावर और संदिग्ध के घर में प्रवेश करने पर उसे कुछ देर बातों में उलझाए रखने की कोशिश करें और किसी तरह 100 नंबर पर डायल करें। कॉलोनियों के सुरक्षाकर्मियों की पूरी जानकारी संबंधित थाने में होनी चाहिए। रात और दिन में कॉलोनी में कौन आया इसकी जानकारी रजिस्टर में दर्ज की जाए। घर में जलने वाली लाइट्स की रैकी कर बदमाश वारदात करते हैं, अपने हिसाब से लाइट को जलाएं।
- कपिल गर्ग, पूर्व पुलिस महानिदेशक, राजस्थान पुलिस
अपने सभी नौकर और अन्य कर्मचारियों की जानकारी स्वयं भी रखें और पुलिस को भी दें, उसके लिए नजर ऐप है। उस व्यक्ति को यह पता रहेगा कि उसकी सूचना पुलिस के पास है तो वह क्राइम नहीं करेगा। पुलिस के पास उसकी फोटो और आधार कार्ड होना चाहिए। फेरी वालों व अन्य सामान वालों को घर में प्रवेश नहीं दें।
- बीजू जॉर्ज जोसफ, पुलिस कमिश्नर‘