scriptअब राजस्थान में छाएंगे बादल, ठिठुराएंगी ठंडी हवाएं, यहां अगले आदेश तक स्कूल बंद, मावठ के आसार | Cold Winds, Clouds Change Rajasthan Weather,Rajasthan Weather Forecast | Patrika News
जयपुर

अब राजस्थान में छाएंगे बादल, ठिठुराएंगी ठंडी हवाएं, यहां अगले आदेश तक स्कूल बंद, मावठ के आसार

मौसम विभाग ( Rajasthan Weather Forecast ) के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से बुधवार यानि आज से बादलों की आवाजाही शुरू होगी। इससे तापमान में बढ़ोतरी होगी, लेकिन सर्द हवाओं के चलते दिन में ठिठुरन का अहसास भी बना रहेगा। वहीं प्रदेश के कई इलाकों में मावठ के भी आसार दिखाई दे रहे हैं…

जयपुरJan 01, 2020 / 08:26 am

dinesh

cold_in_rajasthan.jpg
जयपुर। प्रदेश के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़त दर्ज की गई, लेकिन सर्द हवाएं ( Cold Winds ) चलने से सर्दी का असर बरकरार रहा। मंगलवार को कई जगह कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित रहा। मौसम विभाग ( Rajasthan Weather forecast ) के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से बुधवार यानि आज से बादलों की आवाजाही शुरू होगी। इससे तापमान में बढ़ोतरी होगी, लेकिन सर्द हवाओं के चलते दिन में ठिठुरन का अहसास भी बना रहेगा। वहीं प्रदेश के कई इलाकों में मावठ के भी आसार दिखाई दे रहे हैं।
उधर सर्दी के कारण भीलवाड़ा जिले के रोपा निवासी भुवाना लौहार (82) की मौत हो गई। जैसलमेर में कोहरे के कारण 3 वाहन भिड़ गए। इसमें फूलिया निवासी चंद्रवीर (21) की मौत हो गई। करौली में सर्दी से खजूरी निवासी किसान लाजपत (35) की मौत हो गई।
स्कूल अगले आदेश तक बंद
सर्दी के चलते राजधानी जयपुर के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। हालांकि शिक्षकों को स्कूल आना होगा। जयपुर कलक्टर डॉ. जोगाराम ने 8वीं तक के सरकारी व निजी स्कूलों में आगामी आदेश तक अवकाश घोषित किया है। 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं 9 बजे बाद ही संचालित होंगी। सीकर, बूंदी, हनुमानगढ़ और बीकानेर में 8वीं तक के स्कूल 4 तक बंद रहेंगे।
दिनभर चली सर्द हवा
राजधानी में मंगलवार को मौसम का मिजाज बदला-बदला नजर आया। एक ओर जहां सर्द हवाओं से मौसम में ठंडक रही। वहीं दूसरी ओर सूरज की बादलों के बीच लुका-छिपी देखने को मिली। ऐसे में लोग ठंड से बचने की जुगत में जुटे नजर आए। मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई। मंगलवार को अधिकतम तापमान 16 डिग्री और न्यूनतम 2.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे एक दिन पहले तापमान 1 डिग्री दर्ज किया गया था। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक बुधवार को शहर में मौसम साफ रहेगा।
13 शहर 30 से नीचे
चांधण 0.5
सीकर 1
भीलवाड़ा 1.8
जोबनेर 1.8
अलवर 2
श्रीगंगानगर 2.1
मा.आबू 2.2
फतेहपुर 2.5
जयपुर 2.7
बीकानेर 2.7
पिलानी 2.8
जैसलमेर 2.8
फ लोदी 2.8
(पारा डि.से. में)

Hindi News / Jaipur / अब राजस्थान में छाएंगे बादल, ठिठुराएंगी ठंडी हवाएं, यहां अगले आदेश तक स्कूल बंद, मावठ के आसार

ट्रेंडिंग वीडियो