Coach Care Complex for Vande Bharat Trains : खातीपुरा स्टेशन अब सैटेलाइट स्टेशन बन गया है। यहां से आगामी दिनों में टर्मिनल स्टेशन की माफिक ट्रेनों का संचालन शुरू होना तय है। इन ट्रेनों के रख-रखाव की भी जरूरत पड़ेगी। यह देखते हुए रेलवे ने खातीपुरा में रेल बजट 2018 में कोच केयर कॉम्प्लेक्स की घोषणा की थी। जिस पर कुल 204.78 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके शुरू होने के बाद ट्रेनों को रख-रखाव के लिए जयपुर जंक्शन नहीं ले जाना पड़ेगा, जिससे समय और ईंधन, दोनों की बचत हो सकेगी। साथ ही ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित नहीं होगा। इसके अलावा जयपुर यार्ड पर भी भार नहीं पड़ेगा। बताया जा रहा है कि यह देश का पहला ग्रीन फील्ड कोच केयर कॉम्प्लेक्स होगा, जो अगले साल में बनकर तैयार हो जाएगा। इसे यूनिवर्सल रोलिंग स्टॉक डिपो के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन, मेेमू, डेमू व एचएचबी समेत समस्त प्रकार के कोच की मेंटीनेंस, रिपेयरिंग, वॉशिंग होगी।
इन दोनों कोच केयर कॉम्प्लेक्स में सेंट्रलाइज्ड वर्कशॉप, लिफ्टिंग सुविधा, स्टेबलिंग यार्ड, स्वचालित वॉशिंग प्लांट, कम्प्यूटराइज व्हील प्रोफाइल मेजरमेंट सिस्टम, व्हील प्रोफाइल लेथ समेत कई अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी। साथ ही इन्हें प्रशिक्षण केंद्र के तौर पर भी विकसित किया जा रहा है ताकि स्टाफ व इंजीनियर्स को प्रशिक्षण भी दिया जा सकेगा।
गत दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन दोनों रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण किया था, जिसके बाद इसका निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है।