हमने बंद नहीं की पूर्ववर्ती सरकार की योजनाएं
गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और वसुंधरा राजे के बीच झगड़ा पुराना है, इनके बीच के झगड़ा तब से है जब प्रधानमंत्री गुजरात के मुख्यमंत्री थे। इन दोनों के झगड़े का नुकसान राजस्थान की जनता क्यों उठाए। गहलोत ने कहा कि जब नर्मदा का पानी राजस्थान में आया था तो उस वक्त उद्घाटन कार्यक्रम रखा गया था। तब सांचौर में तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पानी आने के उपलक्ष्य में बैठक रखी थी तो वहीं सांचौर से 1 किलोमीटर दूर गुजरात की तरफ तब के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीटिंग रखी थी।
यह झगड़ा तब से ही चलता आ रहा है। ईआरसीपी वसुंधरा राजे के समय की थी लेकिन हमने इस योजना को बंद नहीं किया और आगे बढ़ाया। ईआरपीसी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने का वादा करने के बाद भी पीएम इसे पूरा नहीं कर रहे हैं।
जेपी नड्डा पर कसा तंज
गहलोत ने अपने संबोधन के दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के उस बयान पर तंज कसा जिसमें नड्डा ने कहा था कि 2030 से पहले 2023 का चुनाव आएगा।गहलोत ने कहा कि 2030 से पहले 2028 का चुनाव आएगा, उस वक्त कौनसी पार्टी की सरकार होगी, कौन मुख्यमंत्री होगा किसी को नहीं मालूम है, क्योंकि लोकतंत्र में जनता ही माई बाप होती है।
गुजरात सहित कई राज्यों में हुए पेपर लीक
गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री राजस्थान में पेपर लीक की बात कर रहे हैं, क्या अकेले राजस्थान में ही पेपर लीक हुए हैं। गुजरात में भी कई पेपर लीक हो चुके हैं और देश के कई राज्यों में पेपर लीक हुए हैं, हमने पेपर लीक करने वाले 200 से अधिक लोगों को जेल भेजा है और कठोर कानून बनाया है, जिसमें उम्र कैद की सजा का भी प्रावधान है। प्रधानमंत्री को खुद के गृह राज्य की चिंता भी करनी चाहिए।
हमारी योजनाओं का दूसरे राज्य कर रहे अनुसरण
गहलोत ने कहा कि पहले राजस्थान सूखे के लिए जाना चाहता था लेकिन अब राजस्थान अपनी योजनाओं और कोरोना प्रबंधन के जरिए जाना जाता है, हमारी योजनाओं का दूसरे राज्य भी अनुसरण कर रहे हैं, कई राज्यों के अधिकारी यहां पर आकर हमारी योजनाओं का अवलोकन कर रहे हैं। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री महेश जोशी, प्रताप सिंह खाचरियावास, ममता भूपेश, मुख्य सचिव उषा शर्मा, विधायक अमीन कागजी, रफीक खान, गंगा देवी सहित कई बोर्ड-निगमों के अध्यक्ष भी मौजूद रहे। इससे गहलोत ने विजन डॉक्यूमेंट्स से पहले चिरंजीवी योजना के तहत 200 एंबुलेंस 108 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
छात्र की मांग पर तुरंत खोला भूगोल विषय
इधर कार्यक्रम के दौरान निबंध प्रतियोगिता में प्रथम आए जोधपुर की ढोली पंचायत के उच्च प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थी महेश ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अपने विद्यालय में भूगोल विषय खोलने की चिट्ठी दी, जिसके तुरंत बाद ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला की तरफ इशारा किया और मंच से ही बी ड़ी कल्ला ने स्कूल में भूगोल विषय खोलने घोषणा कर दी।