सीएम गहलोत का 15 सितंबर को भी भरतपुर, दौसा और सवाई माधोपुर जिले का दौरा प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को दोपहर 1:30 बजे जयपुर से उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से सड़क मार्ग के जरिए दोपहर 2:15 बजे प्रतापगढ़ पहुंचेंगे, जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का अवलोकन करने के साथ ही खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी करेंगे और शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे।
इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शाम 4 बजे प्रतापगढ़ से उदयपुर के गोगुंदा पहुंचेंगे, गोगुंदा के सूरण गांव में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के साथ ही जन सभाओं को भी संबोधित करेंगे।
सीएम गहलोत का गोगुंदा से शाम 6:45 बजे जयपुर पहुंचने का कार्यक्रम है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के अवलोकन के बहाने सरकार के कामकाज का फीडबैक भी ले रहे हैं। साथ ही मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट माने जाने वाले चिरंजीवी योजना, मुफ्त दवा योजना, जननी सुरक्षा योजना और वृद्धावस्था पेंशन जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं का भी फीडबैक सीधे जनता से ले रहे हैं।
वीडियो देखेंः- निर्दलीय MLA बाबूलाल नागर का वीडियो वायरल, कहा – सिर्फ दो ही नारे लगाने हैं